जहाजपुर में बेवाण पर फिर भड़का बवाल महिलाओं ने पुलिस को दिखाई चूड़ियां
जहाजपुर में बेवाण पर फिर भड़का बवाल महिलाओं ने पुलिस को दिखाई चूड़ियां
Bhilwara News : शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में दो महीने पहले बेवाण (शोभायात्रा) पर हुए पथराव का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. इस मामले में हिन्दू संगठनों के आह्वान पर आज तीसरे दिन भी जहाजपुर कस्बे के बाजार बंद हैं. आक्रोशित महिलाओं ने आज आक्रोश मार्च निकालकर पुलिस को चूड़ियां और ओढ़नी दिखाई.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा से सटे शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में दो महीने पहले जलझूलनी पर मस्जिद के पास भगवान पीतांबर श्याम के बेवाण (शोभायात्रा) पर हुए पथराव का मामला फिर से तूल पकड़ गया है. इस मामले को लेकर आज लगातार तीसरे दिन जहाजपुर कस्बा बंद रहा है. आज सैंकड़ों महिलाओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने जहाजपुर पुलिस थाने के सामने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां और ओढ़नी दिखाई. इस बीच पुलिस महकमे ने जहाजपुर थानाधिकारी को बदल दिया है. वहां अब थानाप्रभारी नरपत राम की जगह मनीष देव को कमान सौंपी गई है.
जहाजपुर में दो महीने पहले 14 सितंबर को बेवाण पर पथराव किया गया था. उसके बाद कस्बे का माहौल बिगड़ गया था. हालांकि तीन चार दिन बाद माहौल तो जैसे-तैसे कर शांत हो गया था लेकिन बेवाण पीताम्बर राय मंदिर में नहीं पहुंचा था. हिन्दू संगठनों ने उसे सुरक्षित कल्याण जी के मंदिर में रखवाया दिया था. 2 माह बाद में बेवाण पीताम्बर राय मन्दिर में नहीं पहुंच पाया है. इस मसले को लेकर हिन्दू संगठन कई बार अपना आक्रोश जता चुके हैं. उसके बाद दो दिन पहले हिन्दू संगठनों की ओर से जहाजपुर बंद का आह्वान किया गया था.
जहाजपुर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है
हिन्दू संगठनों के इस आह्वान को जहाजपुर के सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया. उसके बाद लगातार तीन दिन से जहाजपुर के बाजार बंद हैं. आज कस्बे की सैंकड़ों महिलाओं ने आक्रोश मार्च निकाला. महिलाओं ने इस मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनको चूड़ियां और ओढ़नी दिखाई. महिलाओं का यह आक्रोश मार्च जहाजपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्याण जी मंदिर की तरफ गया. हालात को देखते जहाजपुर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
कल्याण राय मंदिर के बाहर धरना दिया जा रहा है
इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों की ओर से कल्याण राय मंदिर के बाहर धरना भी दिया जा रहा है. शुक्रवार रात को आंदोलनकारियों ने सर्द हवाओं के बीच वहीं रात बिताई और मोबाइल की टॉर्च जलाकर रैली निकाली. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं माने जाने तक जहाजपुर को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा. बाद में शाहपुरा और भीलवाड़ा जिला मुख्यालय को भी बंद किया जाएगा.
पुलिस प्रशासन की सांसें फूली हुई है
पुलिस मामले में अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन हिन्दू संगठन अपनी 14 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर जिद पर अड़े हैं. उनकी मुख्य मांग है कि पथराव करने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों से शांति बनाए रखने और बाजार खोलने की अपील कर रहे हैं. लेकिन हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं माने जाने तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इससे पुलिस प्रशासन की सांसें फूली हुई है.
Tags: Big news, Hindu OrganizationFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed