ब्रह्मोस से लैस उदयगिरी-हिमगिरी के रूप में NAVY को मिली ताकत देख लें पहली झलक

Udaygiri And Himgiri Video: भारत के लिए गर्व का क्षण है. मंगलवार, 26 अगस्त को भारतीय नौसेना ने दो अत्याधुनिक नीलगिरि श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट- आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि को शामिल किया है. दोनों जहाज 8 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस हैं. ये 6,700 टन वजनी युद्धपोत भारतीय नेवी की ताकत बढ़ाती हैं. यह पहली बार है जब विभिन्न भारतीय शिपयार्ड द्वारा निर्मित दो प्रमुख सतही लड़ाकू जहाज एक साथ नौसेना में शामिल किए जा रहे हैं. ये नौसेना के आधुनिकीकरण और रक्षा आत्मनिर्भरता में एक बड़ी छलांग का संकेत है.

ब्रह्मोस से लैस उदयगिरी-हिमगिरी के रूप में NAVY को मिली ताकत देख लें पहली झलक