कौन सा वो फल जिसे फ्लाइट में ले जाने पर है बैन पकड़े जाने पर फंस सकते हैं आप

Why Coconuts Not Allowed in Flight: खाने-पीने की कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें फ्लाइट में साथ ले जाने की इजाजत नहीं होती है. नारियल भी उन्हीं में से एक है, जिसे साथ लेकर आप हवाई यात्रा नहीं कर सकते हैं.

कौन सा वो फल जिसे फ्लाइट में ले जाने पर है बैन पकड़े जाने पर फंस सकते हैं आप
Why Coconuts Not Allowed in Flight: अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, तो आप संभवतः उन सामान के बारे में जानते होंगे जिन्हें केबिन और चेक-इन बैगेज में पैक नहीं किया जा सकता है. जागरूक रहने से आपको सामान पैक करने में मदद मिलती है. सिर्फ यही नहीं, आखिरी समय में होने वाली घबराहट और परेशानी से बचा जा सकता है. या देरी के कारण फ्लाइट छूटने के जोखिम से भी बचा जा सकता है. लेकिन क्या आप खाने-पीने की चीजों से जुड़े सभी नियमों के बारे में जानते हैं? खाने-पीने की कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें फ्लाइट में साथ ले जाने की इजाजत नहीं होती है. नारियल भी उन्हीं में से एक है, जिसे साथ लेकर आप हवाई यात्रा नहीं कर सकते हैं. सूखा नारियल, जो अक्सर मंदिर के प्रसाद का हिस्सा होता है. यदि आप खोपरा (नारियल के अंदर का सूखा सफेद गूदा) या सूखा नारियल अपने हैंड बैगेज या हाथ के सामान में ले जाते हैं तो आपको हवाई अड्डे पर छोड़ना होगा. नारियल को हैंड बैगेज में नहीं ले जाया जा सकता है. लेकिन क्यों? एक एयरलाइंस ने बताया, “सूखा नारियल एक अत्यधिक ज्वलनशील वस्तु है; इसलिए, इसे चेक-इन सामान में ले जाने की अनुमति नहीं है. सूखे नारियल को हैंड बैगेज या चेक बैगेज में ले जाने की अनुमति नहीं है.” नारियल में तेल मौजूद होता है, जो ज्वलनशील तत्व है. नारियल में आग लगने का खतरा होता है. ऐसे में हवाई यात्रा में नारियल ले जाने पर रोक लगाई गई है. ये भी पढ़ें- सरहदों का खेल, पाकिस्तान से आए थे नीरज चोपड़ा के पुरखे, जानिए किस कम्युनिटी से है ताल्लुक? कैसे ले जा सकते हैं फ्लाइट में नारियल? फ्लाइट में नारियल ले जाने से बचना ही सबसे अच्छा उपाय है. यदि आपको ले ही जाना है तो स्पाइसजेट एयरलाइंस अपनी वेबसाइट पर बताती है, “नारियल को केवल छोटे टुकड़ों में काटकर चेक-इन बैगेज में ले जाने की इजाजत है. सूखे नारियल या खोपरा को केबिन या चेक-इन बैगेज में ले जाने की इजाजत नहीं है.”  इंटरनेशनल फ्लाइट में नारियल द इंडिपेंडेंट के अनुसार, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का खतरनाक सामान रजिस्टर (आईएटीए) कार्गो में नारियल के गूदे को क्लास 4 के जोखिम के रूप में वर्गीकृत करता है. सूखे नारियल को ज्वलनशील पदार्थ के रूप में चिह्नित किया गया है. आईएटीए का कहना है कि नारियल या खोपरा का बुरादा एक चिंगारी से जल सकता है. इस फल के छिलके से इसमें खुद ही आग लगने का खतरा भी हो सकता है. हालांकि, पैक नारियल उत्पादों के साथ हवाई यात्रा की अनुमति है. ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने नियुक्त किए 4 सलाहकार, कौन हैं वे और भारत को लेकर क्या रहेगा रुख  जिस खाद्य सामान की केबिन में अनुमति नहीं मछली/मांस नारियल मिर्च का अचार कच्चे खाद्य पदार्थ (चावल/दालें) मिर्च सहित पाउडर/भौतिक रूप में सभी मसाले फ्लाइट में ये चीजें भी हैं बैन नारियल के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप फ्लाइट में नहीं लेकर जा सकते. इनमें गन, फायर आर्म्स, विस्फोटक पदार्थ, तेज धारदार चीजें जैसे सेल्फ डिफेंस से जुड़े टूल्स, चाकू भी शामिल हैं. इसके अलावा शराब या नशे से जुड़ी चीजों पर भी रोक लगाई गई है. हालांकि कुछ नियमों के तहत बिना फ्यूल का लाइटर और ई सिगरेट को फ्लाइट में ले जा सकते हैं. Tags: Domestic Flights, International flightsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 17:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed