स्कूल में पढ़ाते समय क्लास में ही चल बसा 25 साल का टीचर जानें क्या हुआ ऐसा
स्कूल में पढ़ाते समय क्लास में ही चल बसा 25 साल का टीचर जानें क्या हुआ ऐसा
Barmer News : बाड़मेर के फूलासर नाडी प्राइमरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक टीचर की क्लास रूम में पढ़ाते-पढ़ाते ही हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई. टीचर की मौत से स्कूल, शिक्षा विभाग और नाडी गांव में मातम पसर गया. इस टीचर की उम्र महज 25 साल की थी.
बाड़मेर. बाड़मेर के चौहाटन इलाके में महज 25 साल के जवान टीचर को क्लास रूम पढ़ाते-पढ़ाते अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आ गया. टीचर को पहले उल्टी हुई और फिर वह वहीं पर गिर पड़ा. कुछ ही देर में टीचर की मौत हो गई. इससे उस स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलने पर बीजराड़ पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने टीचर के शव को चौहटन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में वहां शव का पोस्टमार्टम कर उसे उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार रामसर थाने इलाके के खारा गांव निवासी जोगाराम (25) चौहटन ब्लॉक के बीजराड़ फूलासर नाडी प्राइमरी स्कूल में साल 2022 से कार्यरत थे. गुरुवार को स्कूल में क्लास रूम में क्लास लेने के दौरान कुर्सी पर बैठे थे. अचानक जोगाराम को उल्टी हुई और वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े. यह देखकर बच्चे डर गए. उन्होंने जोगाराम को संभाला और बाद में तत्काल स्कूल के अन्य टीचर्स को इसकी सूचना दी.
डॉक्टर्स ने जोगाराम का मृत घोषित कर दिया
अन्य टीचर्स दौड़कर वहां पहुंचे और हालात देखकर गांव के स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल स्टाफ को बुलाया. लेकिन तब तक जोगाराम की सांसें थम चुकी थी. बाद में स्कूल स्टाफ ने जोगाराम के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर सीबीईओ अमराराम लीलड़, नायब तहसीलदार हमीराराम बालाच और पुलिस मौके पर पहुंची. जोगाराम को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने जोगाराम को मृत घोषित कर दिया.
साल 2022 में अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर नियुक्त हुई थी
जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर जोगाराम के परिजन बदहवास हो गए. वहीं शिक्षा विभाग में भी जैसे की इस दुखद घटना की सूचना मिली तो वहां भी मातम पसर गया. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच जोगाराम को साइलेंट हार्ट अटैक आना सामने आया है. जोगाराम की शादी चार साल पहले हुई थी. उनके एक बेटा और एक बेटी है. जोगाराम की साल 2022 में अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर नियुक्त हुई थी.
Tags: Big news, Heart attack, TeacherFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 13:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed