रील बनाने के लिए नदी में उतरे 2 जवान सगे भाई मौत की आहट को नहीं भांप पाए

Barmer News : बाड़मेर में रील बनाने के चक्कर में दो सगे भाई लूणी नदी में डूब गए. करीब तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव मिले. दो जवान बेटों की मौत से परिजन सदमे में आ गए. जानें कहां और कैसे हुआ ये सब.

रील बनाने के लिए नदी में उतरे 2 जवान सगे भाई मौत की आहट को नहीं भांप पाए
बाड़मेर. राजस्थान में हो रही भारी बरिश में नदियों और बांधों की पाल पर रील बनाने तथा सेल्फी लेने के चक्कर में इस बार कई लोग पानी में बह गए. ताजा मामला पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सामने आया है. वहां दो सगे भाई अपने दोस्तों के साथ लूणी नदी पर रील बनाने के फेर में बह गए. दो जवान सगे भाइयों की एक साथ मौत होने से उनके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंपेंगी. बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस के अनुसार यह हादसा गुरुवार को बाखासर थाना इलाके में हुआ. वहां दो भाई अशोक कुमार और दलपत कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ सुजो का निवाण नवातला से ट्रैक्टर पर सवार होकर थराद गुजरात जा रहे थे. उसी दौरान बावरला नवापुरा के पास उन्होंने लूणी नदी को देखा. वहां कुछ लड़के नहा रहे थे. यह देखकर उनका भी मन नदी में नहाने के लिए मचल गया और वे वहां रुक गए. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिले दोनों के शव दो भाई और उनका एक साथी वहां नहाने के साथ ही सेल्फी लेने और रील बनाने लग गए. इसी दौरान दोनों सगे भाई नदी के दलदल में फंस गए और फिर पानी के बहाव के साथ बह गए. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. करीब तीन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव को बाहर निकला जा सका. उसके बाद शवों को सेड़वा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. राजस्थान में इस बार बेहिसाब बारिश हुई है उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार बेहिसाब बारिश हुई है. राजस्थान में अब तक सामान्य से करीब 62 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. कई जिलों में तो बारिश का आंकड़ा दुगुना के करीब पहुंच गया है. पूरे प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं. लोग वहां मस्ती करने पहुंच रहे हैं. नदियों और बांधों पर जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं और रील बना रहे हैं. अलवर में तो बीते दिनों बांध पर सेल्फी ले रहे और रील्स बना रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. Tags: Barmer news, Big news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed