2020 में फेल फिर 2022 में राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में बनी जिला टॉपर पढ़ें कमला की कहानी
2020 में फेल फिर 2022 में राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में बनी जिला टॉपर पढ़ें कमला की कहानी
Success Story: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में 2020 में असफल रहने वाली बाड़मेर की कमला चौधरी ने इस बार जिला टॉप किया है. आइए जानें सफलता की कहानी.
रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर के एक पिता का सपना अपनी बेटी को खाकी वर्दी में देखने का था. वहीं, बेटी ने कड़ी मेहनत और किराए के कमरे में रहकर पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में जिले में टॉप करके अपना और अपने पिता का सपना पूरा किया है. इस बेटी का नाम कमला चौधरी है और उनकी सफलता के चर्चे इन दिनों सभी तरफ हैं. जबकि कमला की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
यह कहानी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव खडीन में रहने वाली कमला की है. साल 2017 में 10वीं में 64 फीसदी और 2019 में 12वीं में 67 फीसदी अंक हासिल करने के बाद खाकी के सपने आंखों में संजोए कमला बाड़मेर में किराए के कमरे में अपने 2 भाइयों के साथ रह कर तैयारी करने लगी. वह अपने पिता तेजाराम चौधरी और माता पेम्पो देवी से दूर रहकर दिन में 6 से 7 घण्टे की पढ़ाई करती थी. कमला ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुछ महीनों के लिए कोचिंग भी ली थी और फिर सेल्फ स्टडी पर फोकस करते हुए सफलता हासिल कर ली. बता दें कि कमला के पिता पंचायत सहायक हैं.
तैयारी के साथ ऐसे खुदको रखा फिट
कमला ने अपने दो भाइयों के साथ साल 2019 से किराए के कमरे में रहकर तैयारी की. इस वक्त उसका एक भाई विशन कुमार एलडीसी में लगा हुआ है. वहीं, दूसरा झूमरलाल पढ़ाई कर रहा है. कमला ने फिजिकल तैयारी के लिए बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में रोजाना 2 महीने तक 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाई और अन्य सभी व्यायाम को भी बखूबी किया. उसने अपनी मेहनत और लगन से ना केवल परीक्षा पास की बल्कि जनरल कैटेगरी में महिला वर्ग में बाड़मेर जिले में टॉप किया है.
सोशल मीडिया से बनाए रखी दूरी
कमला चौधरी ने शुरू से ही सोशल साइट्स से दूर बना रखी थी. वहीं, वह साल 2020 में कॉन्स्टेबल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुई थी, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और इस बार जिले में टॉप करके इतिहास रच दिया है. कमला का कहना है कि खाकी वर्दी का उसे बचपन से ही जुनून था, इसलिए उसने कॉन्स्टेबल बनने के लिए जी जान लगा दी. तब कहीं जाकर उसका चयन हुआ है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 13:44 IST