चाकू नहीं एकनाथ शिंदे ने आईफोन से काटा बर्थडे केक वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का अपने जन्मदिन (9 फरवरी) पर एक केक काटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी सबसे खास बात ये रही कि ठाणे में अपने समर्थकों द्वारा लाए गए एक बड़े केक को एकनाथ शिंदे ने आईफोन मोबाइल से काटा. केक काटने के बाद वो उसे वहां मौजूद लोगों में बांटने के के लिए कहते सुने गए.
![चाकू नहीं एकनाथ शिंदे ने आईफोन से काटा बर्थडे केक वीडियो वायरल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Eknath-Shinde-1-2025-02-bd9ce259dad657b479ef274838a5a674-3x2.jpg)