पटरियों पर दौड़ रही थी मालगाड़ी अचानक आधी रात को आई तेज आवाज और फिर
पटरियों पर दौड़ रही थी मालगाड़ी अचानक आधी रात को आई तेज आवाज और फिर
Alwar News : अलवर जिले में अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया. यहां अलवर के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरियों से उतर गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. रेलवे प्रशासन डी-रेल हुए डिब्बों को वहां से हटवाने में जुटा है.
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में शनिवार आधी रात को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. अलवर रेलवे जंक्शन से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर एक मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई. उसने तत्काल कार्रवाई करते हुए बेपटरी हुए मालगाड़ी के तीनों रैक को दूसरे ट्रेक से हटा दिया. फिलहाल मौके पर काम जारी है. रेलवे के जयपुर से एडीआरएम मनीष गोयल मौके पर पहुंचे हैं. वे पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं.
एडीआरएम जयपुर मनीष गोयल ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात करीब ढाई बजे हुई. यहां अलवर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर तिजारा फाटक के पास सैनिक कार्यालय के सामने अचानक एक मालगाड़ी के 3 रैक बेपटरी हो गए. यह मालगाड़ी अलवर की तरफ आ रही थी. इसे रेवाड़ी की तरफ जाना था. उसी दौरान तिजारा पुलिया के पास अचानक यह हादसा हो गया. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई
गोयल के मुताबिक इससे अलवर मथुरा ट्रैक थोड़ा अवरुद्ध हुआ है. उसे रिस्टोर किया जा रहा है. दिल्ली-मुंबई की तरफ जाने वाली कोई गाड़ी बाधित नहीं हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम सक्रिय हो गई. मालगाड़ी के तीन रैक पटरी से उतरने के कारण थोड़ी देर के लिए यह मार्ग बाधित रहा. लेकिन जल्द ही रूट को क्लियर करवा दिया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
घटनास्थल पर आलाधिकारी हैं मौजूद
फिलहाल रेलवे प्रशासन जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से इन तीनों रैक को हटाने के प्रयास में जुटी है. मौके पर रेलवे और पुलिस से जुड़े आलाधिकारी मौजूद हैं. डी-रेल हुए मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने के कार्य तेजी से पूरा करवाया जा रहा है.
Tags: Alwar News, Rajasthan news, Train accidentFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed