घनश्याम सैनी मर्डर केस: पपला गैंग के बदमाश ने लिखी थी मर्डर की स्क्रिप्ट यूं दिया था अंजाम
घनश्याम सैनी मर्डर केस: पपला गैंग के बदमाश ने लिखी थी मर्डर की स्क्रिप्ट यूं दिया था अंजाम
अलवर में फिर सक्रिय हुई पपला गैंग: अलवर के राखी कारोबारी घनश्याम सैनी हत्याकांड (Ghanshyam Saini murder case) की खुली परतों से एक बार यह फिर साफ हो गया कि पपला गैंग (Papla gang) यहां फिर सक्रिय हो चुकी है. घनश्याम सैनी की हत्या की स्क्रिप्ट लिखने वाला बदमाश पपला गैंग से जुड़ा है. उसने ही घनश्याम सैनी से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. घनश्याम सैनी ने जब इसके लिये मना किया तो उसे मौत के घाट उतार डाला.
हाइलाइट्सबदमाश घनश्याम सैनी की हत्या को हादसे का रूप देना चाहते थेघनश्याम सैनी मर्डर के तीन आरोपी पकड़े गये हैं और 3 अभी फरार हैं
अलवर. राजस्थान के अलवर में राखी कारोबारी घनश्याम सैनी मर्डर केस (Ghanshyam Saini murder case) ने एक बार फिर इलाके में कुख्यात पपला गैंग (Papla gang) की मौजूदगी का अहसास करा दिया है. घनश्याम सैनी मर्डर की स्क्रिप्ट लिखने वाला शातिर बदमाश बलजीत सिंह उर्फ बल्ली पपला गैंग से जुड़ा है. उसने ही घनश्याम सैनी से 10 करोड़ की रंगदारी की डिमांड की थी. डिमांड पूरी नहीं होने पर अपने साथियों के साथ मिलकर घनश्याम सैनी को मौत के घाट उतार डाला. अब तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस वारदात में कुल छह बदमाश शामिल थे. पुलिस ने उनमें से तीन को पकड़ लिया है और तीन अभी फरार हैं. कारोबारी की हत्या में शामिल सभी बदमाश हार्डकोर क्रिमिनल हैं. उनके खिलाफ कई-कई दर्ज हैं.
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि घनश्याम सैनी मर्डर केस के सभी आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज हैं. पकड़े गये आरोपियों में से बलजीत उर्फ बल्ली के खिलाफ अलवर जिले में 3 मामले दर्ज हैं. अशोक के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं. इसके अलावा अप्पू उर्फ राजा, मोंटी सैनी और अमित सोनी अभी फरार हैं. इनमें राजा के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज हैं. मोंटी के खिलाफ अलवर जिले के विभिन्न थानों में 6 एफआईआर दर्ज हैं. अमित के खिलाफ एक मामला दर्ज है.
तकनीकी मदद से बदमाशों को पकड़ा गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. स्कॉर्पियो गाड़ी और बदमाशों की फोन लोकेशन के हिसाब से पुलिस उन तक पहुंची थी. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घनश्याम सैनी के मोबाइल से ही 108 नंबर पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया था. उससे भी पुलिस को अहम जानकारी मिली. पुलिस ने बलजीत को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया गया है. अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए भी पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. एसपी ने कहा कि घटना के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई. तकनीकी मदद लेकर बदमाशों की तलाश की गई.
आरोपियों ने यूं दिया पूरी वारदात को अंजाम
कारोबारी घनश्याम सैनी 29 जुलाई को अलवर में नाई की दुकान से निकलकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर जाने लगा. उसी दौरान मोंटी सैनी उर्फ कमल ने घनश्याम सैनी को रुकवाया. वह एनसीसी कैडेट जैसी यूनिफॉर्म पहने हुए था. उसने घनश्याम को स्कॉर्पियो में बैठे बलजीत, अमित और अशोक के पास भेजा. सभी लोगों ने मिलकर घनश्याम सैनी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया. रास्ते में उसके साथ मारपीट करने लगे. बदमाशों ने तिजारा के पास नौरंगाबाद गांव में ले जाकर घनश्याम सैनी को डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. बदमाश इस पूरी घटना को हादसे का रूप देना चाहते थे.
सट्टे का बड़ा कारोबार था घनश्याम सैनी का
एसपी ने बताया कि घनश्याम सैनी सट्टे का कारोबार भी करते थे. वे लंबे समय से सट्टे के कारोबार में सक्रिय थे. उनका बड़ा नेटवर्क था. लिहाजा इस मामले और लोगों का भी हाथ हो सकता है. इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है. जल्द और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पहले भी उनके साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं. एसपी ने कहा कि सट्टे का कारोबार करने वाले लोग डरते हैं. इसलिए घनश्याम सैनी ने चीकू गैंग को रुपये दिए थे. घनश्याम सैनी ने कितने रुपये दिए थे इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच पड़ताल चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Alwar News, Crime News, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 12:10 IST