गोड्डा से दिल्ली का सफर अब हुआ आसान! हमसफर के बाद अब तीन-तीन ट्रेनें उपलब्ध
Godda To Delhi Train List: गोड्डा से पहली यात्री ट्रेन 8 अप्रैल 2021 को नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस के रूप में शुरू हुई थी. इसके बाद दूसरी ट्रेन गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस शुरू की गई, जो हर बुधवार को सुबह 10:10 बजे गोड्डा से चलती है. यह ट्रेन देवघर, कोडरमा और गया होकर दिल्ली पहुंचती है.
