सरकारी अस्पताल के ICU में हो रहा था मंत्रीजी का रुटिन चैकअप अचानक चली गई लाइट

Alwar News: अलवर में आज भजनलाल शर्मा सरकार के वन मंत्री जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अपना रुटीन चैकअप करवाने पहुंचे. उनका आईसीयू में चैकअप किया जा रहा था कि अचानक वहां बिजली गुल हो गई. उसके बाद मंत्री अस्पताल की अव्यवस्थों पर पर्दा डालते नजर आए.

सरकारी अस्पताल के ICU में हो रहा था मंत्रीजी का रुटिन चैकअप अचानक चली गई लाइट
अलवर. अलवर जिले के सबसे बड़े सरकारी राजीव गांधी अस्पताल में अवस्थाओं और कुप्रबंधन का आलम इस कदर फैला हुआ है कि आज भजनलाल सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा को भी इससे रू-ब-रू होना पड़ा. मंत्रीजी अस्पताल में रुटीन चैकअप करवाने पहुंचे थे. उनका आईसीयू में चैकअप चल रहा था कि अचानक लाइट चली गई. गनीमत रही कि उस समय कोई मरीज वेंटीलेटर पर नहीं था. हालांकि लाइट पांच मिनट में आ गई. लेकिन सरकार की बदनामी नहीं हो इसलिए मंत्री ने भी बेहद सादगी से कह दिया कि बिजली तो आती जाती रहती है. जानकारी के अनुसार सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा अपना रुटीन हेल्थ चेकअप कराने राजीव गांधी अस्पताल आए थे. डॉक्टर्स उनका आईसीयू में रुटीन चेकअप कर रहे थे. उसी समय जिला अस्पताल की लाइट गुल हो गई. इस दौरान अस्पताल के पीएमओ डाक्टर सुनील चौहान मोबाइल फोन पर बेकअप लाइट चालू करवाने के लिए बोलते नजर आए. जवाब देने हुए बचते हुए नजर आए मंत्री वहीं भाजपा नेता डाक्टर केके शर्मा और अन्य भाजपा नेता बेड पर लेते मंत्री को कैमरे की नजर से बचाने के लिए खड़े हो गए ताकि वे बेड पर लेटे दिखाई नहीं दें. बाद में वन मंत्री संजय शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो वे बोले यह कोई नई बात नहीं है. लाइट आती जाती रहती है. लाइट चली जाती है तो जनरेटर से व्यवस्था हो जाती है. लेकिन वे इस अव्यवस्था का जवाब देने हुए बचते हुए नजर आए. अस्पताल के वार्डों में भरा था बरसाती पानी अलवर शहर में आज हुई तेज बारिश के कारण जिला अस्पताल के वार्डों तक में पानी भर गया. इस मसले पर जब उनसे पूछा गया तो मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अगर तेज बारिश होगी तो वार्ड में पानी भरेगा. लेकिन जिला अस्पताल के पास निकासी की पूर्ण व्यवस्था है. Tags: Alwar News, Bhajan Lal Sharma, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed