35 दिन में 3 बार फडणवीस से फिर मिले आदित्य BJP के साथ जाएगा उद्धव गुट
35 दिन में 3 बार फडणवीस से फिर मिले आदित्य BJP के साथ जाएगा उद्धव गुट
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण की सुगबुगाहट देखी जा रही है. देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के बाद उनसे तीसरी बार आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की है.
Maharashtra Politics: बीते दिसंबर महीने में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बन जाने के बावजूद महाराष्ट्र की राजनीति में चीजें शांत नहीं हुई हैं. महायुति की सरकार में देवेंद्र फडणवीस अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ बहुत सहज नहीं हैं. उनके सरकार में रहने की वजह से उनके पास फ्री हैंड नहीं है. इसकी झलक सरकार गठन और उसके बाद विभागों के बंटवारे के वक्त दिख चुकी है. ऐसे में राज्य में नए राजनीतिक समीकरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है.
देवेंद्र फडणवीस ने पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके शपथ लिए पूरे 35 हुए हैं. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे उनसे तीन पार मुलाकात कर चुके हैं. ठाकरे ने गुरुवार को एक बार फिर सीएम से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात ने कई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया है. बीते कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि ठाकरे गुट और भारतीय जनता पार्टी फिर से एक साथ आ सकते हैं. चर्चा यह भी है कि इसी बात को लेकर एकनाथ शिंदे महायुति में नाराज हैं. ऐसी चर्चा है कि अगर एकनाथ शिंदे ने महागठबंधन छोड़ा तो बीजेपी ठाकरे समूह के साथ गठबंधन कर लेगी. प्रहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चू कडू ने कुछ दिन पहले इस बारे में एक सांकेतिक बयान भी दिया था.
शिंदे पवार होंगे आउट!
बच्चू कडू ने भविष्यवाणी की थी कि अगर बीजेपी एकनाथ शिंदे और अजित पवार से नाता तोड़ती है तो राज्य में ही बीजेपी और ठाकरे समूह के बीच एक नई प्रेम कहानी शुरू हो सकती है. इन सभी घटनाक्रमों के बाद आदित्य ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने के लिए रवाना हुए. आदित्य ठाकरे के अचानक फडणवीस से मिलने जाने के बाद कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
दिलचस्प बात यह है कि देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह आदित्य ठाकरे की तीसरी मुलाकात है. इससे पहले भी आदित्य ठाकरे दो बार फडणवीस से मिल चुके हैं. इसलिए बीजेपी और ठाकरे ग्रुप के विलय की चर्चा जोर पकड़ रही है. लेकिन इस दौरे को लेकर खुद आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. आदित्य ठाकरे ने बताया है कि वह मुंबई की विभिन्न समस्याओं और निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मुद्दों को लेकर फडणवीस से मुलाकात कर रहे हैं. फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए आदित्य ठाकरे ने दो दिन पहले टिप्पणी की थी कि वह राज्य में मुंबई के मुद्दे उठाते रहेंगे. लेकिन इस मुलाकात से ऐसा कहा जा रहा है कि ठाकरे गुट बीजेपी के साथ सुलह करने लगा है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे ने सीधे तौर पर बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथों लिया था. या तो तुम रहोगे, या मैं रहूंगा. ठाकरे ने फडणवीस को चुनौती दी थी. लेकिन ठाकरे का विरोध भी कुछ कम होता दिख रहा है. कुछ दिन पहले ही ठाकरे ने फडणवीस से मुलाकात की थी. उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी थी.
Tags: Aditya thackeray, Devendra Fadnavis, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 13:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed