CBSE Exams: साल में दो बार कब से होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं
CBSE Exams: साल में दो बार कब से होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होने वाली हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं था कि ऐसा कब से होने जा रहा है. अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसको स्पष्ट कर दिया है.आप भी जान लीजिए...
CBSE Exams, CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई की 10वीं, 12वीं परीक्षाओं में कई बदलाव होने वाले हैं. इसमें एक फैसला बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार कराने का भी है, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि ये बोर्ड परीक्षाएं साल में कब से दो बार कराई जाएंगी? तो आपको बता दें कि इस बारे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट किया है, जिसके बाद यह तय हो गया है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कब से साल में दो बार आयोजित की जाएंगी.
Dharmendra Pradhan on CBSE Exams: कब से लागू होगा ये फैसला
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सीबीएसई की साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा. यही नहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर 11वीं और 12वीं में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की भी तैयारी है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराने और हायर सेकेंडरी कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के फैसलों से शिक्षा व्यवस्था में कई तरह के सुधार होंगे.
CBSE Exams New Rules: दो बार परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य नहीं
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि 10वीं 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए साल में दो बार परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य नहीं होगा. यह विकल्प इसलिए दिया जा रहा है जिससे परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को कम किया जा सके. बता दें कि तमाम युवा इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि बोर्ड परीक्षा साल में एक बार आती है. अगर वह इसमें फेल हो गए तो उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा. इसी चिंताओं और तनाव से छुटकारा पाने के लिए यह सिस्टम लागू किया जा रहा है.
CBSE Board Exam 2025 Class 10th, 12th: ये होंगे फायदे
मान लीजिए सीबीएसई 10वीं 12वीं का कोई स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहा है और वह अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं है, तो साल में दो बार परीक्षा होने से वह अगली बार की बोर्ड परीक्षा में फिर से बैठ सकता है. ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट दोनों बोर्ड परीक्षाओं में बैठता है, तो उसका बेस्ट स्कोर ही काउंट किया जाएगा और उसी आधार पर रिजल्ट की मेरिट बनाई जाएगी.
IAS बनने का सपना देखने वाली लड़की ने ये क्या किया? सब रह गए दंग, मां-बाप ने लिया ये फैसला
National Education Policy 2020: राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सिफारिश
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) में यह सिफारिश की गई है कि बोर्ड के परीक्षार्थियों को दो बार बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए, जिससे वे अपना बेस्ट स्कोर कर सकें और दोनों परीक्षाओं में जो उनका बेस्ट स्कोर हो, उसे ही रखा जाए. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इसे लागू करने की तैयारी करने को कहा है.
गांव के लड़के ने टॉप की ये बड़ी परीक्षा, सरकारी स्कूल से पढ़ा, बन गया SDM
Tags: CBSE 10th, CBSE 12th, CBSE 12th Exam, Cbse board, Cbse exam, Cbse newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed