कृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद से हेट स्‍पीच तक आज 6 मामलों की SC में सुनवाई

Supreme Court Live: श्री कृष्‍ण जन्‍म भूमि- शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई संजीव खन्‍ना की बेंच सुनवाई करेगी. इसके अलावा हेट स्‍पीच मामले में भी आज सर्वोच्‍च अदालत में सुनवाई होनी है. सज्‍जन कुमार 1984 सिख दंगा मामले पर आज दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट में सुनवाई होगी.

कृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद से हेट स्‍पीच तक आज 6 मामलों की SC में सुनवाई
नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट में आज मथुरा में श्री कृष्‍ण जन्‍म भूमि- शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर सुनवाई करेगा. खुद सीजेआई संजीव खन्‍ना की बेंच इस मामले में हिन्‍दू और मुस्लिम पक्ष की बात को सुनेंगे. मुस्लिम पक्ष की तरफ से इस मामले में तीन याचिकाएं लगाते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत का रुख किया है. इन याचिकाओं के माध्‍यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें हिन्‍दू पक्ष की श्री कृष्‍ण जन्‍म भूमि- शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में याचिका को सुनवाई योग्‍य माना गया था. आज सुप्रीम कोर्ट में हेट स्‍पीच मामले में भी सुनवाई होगी. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अगस्‍त में कहा था कि शाही ईदगाह मस्जिद समिति की याचिका खारिज कर दी. इस याचिका में हिंदू पक्ष द्वारा दायर 18 मुकदमों की विचारणीयता को चुनौती दी गई थी. इन मुकदमों में कटरा केशव देव मंदिर के साथ साझा किए गए 13.37 एकड़ के परिसर से मस्जिद को हटाने की मांग की गई थी. कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित एक मुख्य मुकदमा अदालत के समक्ष लंबित है. इस मामले में मस्जिद को हटाने की मांग की गई है. कहा गया कि यहां भगवान श्री कृष्‍ण का जन्‍म हुआ था और वर्तमान में मस्जिद है. उधर, दिल्‍ली 1984 के सिख दंगा मामले में आज दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. यह मामला पूर्व कांग्रेस नेता सज्‍जन कुमार पर सरस्वती विहार में दंगे भड़काने से जुड़ा है. आज इन मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद हेट स्‍पीच पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश मांगने वाली याचिकाओं पर सुनवाई निवेशकों के पैसे सहारा समूह द्वारा वापस करने से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कांग्रेस सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी की 2019 की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अविनाश रेड्डी को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग वाली सुनीता नारेड्डी की याचिका पर सुनवाई सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जजों की पेंशन को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन देने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई Tags: Hate Speech, Mathura news, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 08:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed