पहलगाम हमले की जांच में नया ट्विस्ट खच्चरवालों पर घूम गई NIA के शक की सूई
Pahalgam Terror Attack Latest Update: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में नया ट्विस्ट आया है. इस मामले में अब पोनी राइडर्स यानी खच्चरवालों पर शक की सूई घूम गई है. बैसरन में जांच कर रही एनआईए की टीम अब तक 2000 खच्चर वालों से पूछताछ कर चुकी है.
