यमुना अथॉरिटी भी ग्रेटर नोएडा की राह पर ऐसे रखे जा रहे हैं पॉकेट के नाम
यमुना अथॉरिटी भी ग्रेटर नोएडा की राह पर ऐसे रखे जा रहे हैं पॉकेट के नाम
ग्रेटर नोएडा-नोएडा (Greater Noida Athority) में 500 से अधिक ग्रीन बेल्ट, पार्क व नर्सरी हैं. सेक्टरों में बने पार्कों की पहचान तो उनके नाम और ब्लॉक से हो जाती है, लेकिन ग्रीन बेल्ट की पहचान नहीं हो पाती. उस ग्रीन बेल्ट (Green Belt) की लोकेशन पता नहीं चल पाता, जिससे ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में परेशानी होती है. इसलिए सड़क का नाम ग्रीन बेल्ट में सबसे ज्यादा लगे पेड़ के नाम पर पास की सड़क का नाम रखा जाएगा. जैसे डिपो मेट्रो स्टेशन (Metro Station) से म्यू की ओर जाने वाले रोड का नाम (Road Name) अमलतास रोड रखा जाएगा. इसकी वजह ये है कि यहां अमलतास के पेड़ बहुत लगे हुए हैं.
नोएडा. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Athority) भी अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Athority) की राह पर है. ग्रेटर नोएडा ने जहां पेड़-पौधों को बचाने की कवायद शुरू की है तो वहीं यमुना अथॉरिटी ने नादियों के नाम से रुबारु कराने का बीड़ा उठाया है. जल्द ही यमुना अथॉरिटी के पॉकेट नादियों के नाम से जाने जाएंगे. इसके लिए अथॉरिटी ने पॉकेट और सेक्टर का नया नामकरण यमुना नदी (Yamuna River) के नाम पर कर दिया है. इसकी शुरुआत सेक्टर-18 और 20 से की गई है. जल्द ही सभी जगह के नाम इसी पैटर्न पर रखे जाएंगे. साथ ही नए बसने वाले सेक्टर में भी यही पैटर्न अपनाया जाएगा. गौरतलब रहे ग्रेटर नोएडा में सड़कों के नाम (Road Name) वहां लगे पेड़ (Tree)-पौधों के नाम पर रखे जा रहे हैं.
यमुना अथॉरिटी ने दो सेक्टर में ऐसे रखे हैं पॉकेट के नाम
यमुना अथॉरिटी से जुड़े जानकारों की मानें तो अभी यह प्रस्तावित नाम हैं. लेकिन जल्द ही इस पर मुहर लग जाने की उम्मीद है. इसके बाद साइन बोर्ड लगाकर और तरीकों से इसका प्रचार किया जाएगा.
सेक्टर-18 के पॉकेट के यह हैं प्रस्तावित नाम
पॉकेट-1A – कालिंदी खण्ड
पॉकेट-1B – यमुना खण्ड
पॉकेट-I – कृष्णा खण्ड
पॉकेट-J – मनोहरा खण्ड
पॉकेट-2A – नीलम्बरा खण्ड
पॉकेट-2B – निर्मला खण्ड
पॉकेट-2C – ब्राह्मी खण्ड
पॉकेट-3A – माधवी खण्ड
पॉकेट-3B – कल्याणी खण्ड
पॉकेट-3C – प्रभा खण्ड
पॉकेट-3D – सौदामिनी खण्ड
पॉकेट-4A – अकुला खण्ड
पॉकेट-5A – मेखला खण्ड
पॉकेट-5B – काम्या खण्ड
पॉकेट-5C – कंचनी खण्ड
पॉकेट-5D – वृन्दावनी खण्ड
पॉकेट-6A – अरुणा खण्ड
पॉकेट-6B – आराध्या खण्ड
पॉकेट-6C – गोवर्धनी खण्ड
पॉकेट-6D – मयूरी खण्ड
पॉकेट-7A – नन्दनी खण्ड
पॉकेट-7B – रागिनी खण्ड
पॉकेट-7C – मुग्धा खण्ड
पॉकेट-7D – शिखा खण्ड
पॉकेट-7E – आर्या खंड
पॉकेट-7F – दिव्या खण्ड
जेवर एयरपोर्ट के पास दो से तीन गुना ऊंची बोली पर बिके प्लॉट्स, जानें कीमत
सेक्टर-20 के पॉकेट के प्रस्तावित नाम
पॉकेट-A – सारंगी खण्ड
पॉकेट-B – जीवा खण्ड
पॉकेट-C – मंगला खण्ड
पॉकेट-D – धारा खण्ड
पॉकेट-E – भानुजा खण्ड
पॉकेट-F – तनुजा खण्ड
पॉकेट-G – इन्द्राणी खण्ड
पॉकेट-H – पावनी खण्ड
पॉकेट-K – रत्ना खण्ड
पॉकेट-L – वाणी खण्ड
पॉकेट-M – सरिता खण्ड
पॉकेट-N – कामिनी खण्ड
पॉकेट-O – विभा खण्ड
पॉकेट-P – प्रवाहिनी खण्ड
पॉकेट-Q – तनवी खण्ड
पॉकेट-R – रुक्मणि खण्ड
पॉकेट-S – भव्या खण्ड
पॉकेट-T – प्रतिमा खण्ड
पॉकेट-U – विशाखा खण्ड.
पेड़-पौधों के नाम पर सड़क के नाम से यह होगा फायदा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेद्र भूषण का कहना है कि अथॉरिटी तो ग्रीन बेल्ट बना देती है. लेकिन भूमाफिया उस पर कब्जा कर लेते हैं. अब ऐसे में ज्यादातर जनता को यह भी नहीं पता होता है कि यहां कभी ग्रीन बेल्ट भी थी. लेकिन जब पेड़-पौधों के नाम पर सड़क का नाम होगा तो उससे यह जरूर ध्यान रहेगा कि यहां एक ग्रीन बेल्ट है जहां इस नाम के तमाम पेड़-पौधे लगे हैं. या कोई ओपन जिम है जहां इस तरह के पेड़ लगे हैं.
पुणे के ग्लैबरा-वोगेनवेलिया भी लगाए गए हैं
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से सिरसा के रास्ते ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करने पर आपका स्वागत पुणे के गुलाबी वोगेनवेलिया के फूल और हरे-भरे अशोक के वृक्ष करेंगे. प्राधिकरण ने इस जगह पर पुणे की ग्लैबरा प्रजाति के वोगेनवेलिया के 350 व अशोक के 250 पौधे लगवाए हैं. ग्रेटर नोएडा की हरियाली को बढ़ाने के लिए एक और पहल अथॉरिटी ने की है. सड़कों के किनारे नर्सरी की संख्या में तेजी से इजाफा कर रहा है. रोड किनारे बनी नर्सरी में लगे हरे-भरे पौधे व रंग बिरंगे पुष्प दिखते हैं तो बरबस ही लोग इनको खरीद लेते हैं और फिर अपने घर के बालकनी के गमलों में सजाते हैं. इससे घर में भी हरियाली बढ़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Greater Noida Authority, Jamuna River, Plantation, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 12:01 IST