राजस्थान में बड़ा हादसा: अलवर में बारिश से ढहा मकान 2 बच्चों की मौत 5 अन्य मलबे में दबे

अलवर में बारिश से मकान ढहने से 2 बच्चों की मौत: राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले के थानागाजी इलाके के भांगडोली गांव में बारिश (Monsoon Rain) से एक मकान ढह जाने से उसके नीचे दबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग मकान के मलबे में दब गये. सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को जयपुर और अलवर के अस्पतालों में भेजा गया है. पढ़ें कहां हुआ यह जानलेवा हादसा.

राजस्थान में बड़ा हादसा: अलवर में बारिश से ढहा मकान 2 बच्चों की मौत 5 अन्य मलबे में दबे
हाइलाइट्सअलवर के थानागाजी इलाके में हुआ हादसाप्रशासन ने ग्रामीणों की सहायता से चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन अलवर. राजस्थान में मानसून की लगातार चल रही बारिश (Monsoon Rain) जानलेवा होने लग गई है. बारिश के कारण अलवर जिले के थानागाजी इलाके में एक मकान भरभराकर ढह (House collaps) गया. इससे मकान मालिक के दो बच्चों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी समेत परिवार के पांच अन्य लोग भी मलबे में दब गये. उन्हें गंभीर हालत में अलवर और जयपुर उपचार के लिए भेजा गया है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस के अनुसार हादसा थानागाजी इलाके में भांगडोली गांव में हुआ. वहां सोमवार को संतोष प्रजापत का मकान अचानक भरभराकर गिर गया. उस समय परिवार के सदस्य मकान में मौजूद थे. हादसे में संतोष प्रजापत के दो बच्चे शालू और गोलू की मौत हो गई है. वहीं उसकी पत्नी सुनीता और चार अन्य रिश्तेदार मलबे में दब गये, हादसा होते ही वहां कोहराम मच गया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी. पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर और रेस्क्यू ऑपरेशन कराया शुरू सूचना पर थानागाजी उपखंड अधिकारी नवनीत कुमार, बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थानागाजी थानाधिकारी रामजीलाल और नारायणपुर थानाधिकारी अजय सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया और घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. हादसे में संतोष की रिश्तेदार सीमा पत्नी शिवपाल प्रागपुरा भी गंभीर रूप से घायल हो गई. राजस्थान के अन्य इलाकों में भी हो रहे बारिश से हादसे उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार मानसून की शुरुआत से ही बारिश का अच्छा दौर चल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अलवर के अलावा भी प्रदेश के अन्य इलाकों में बरसाती नालों में बहने या डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश का दौर फिलहाल जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक यह दौर अगले तीन-चार दिन और चलेगा. रुक-रुककर हो रही बारिश से ढहा मकान हालांकि अलवर में इतनी बारिश नहीं है. लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश से संतोष प्रजापत के मकान में सीलन बैठ गई. मकान पुराना होने के कारण वह ढह गया. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. स्थानीय ग्रामीण पीड़ित परिवार की सहायता करने में जुटे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Alwar News, Big accident, Rain alert, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 14:48 IST