बिहार की राजनीति में इस बार कहानी उलटी है पास आने की नहीं दूर जाने की!
Bihar Politics Rabri Devi Bunglow Controversy : पटना का 10 सर्कुलर रोड और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बंगला... कभी 1 अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास से एक छोटी-सी पैदल दूरी ने बिहार में राजनीति की तस्वीर पलट दी थी, एक सत्ता गिराई थी और एक नई सरकार बनाई थी. आज वही पता फिर सुर्खियों में है, पर इस बार कहानी पूरी तरह से विपरीत है-अब बात नजदीक आने की नहीं, दूरी बढ़ने की है!