पीएम मोदी के दौरे से पहले न्यू चंडीगढ़ नो फ्लाई जोन घोषित ड्रोन पर पूर्ण पाबंदी

PM Modi security in Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को पंजाब के मोहाली की यात्रा पर जाएंगे. इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पिछली बार की पीएम की यात्रा से सबक लेते हुए पंजाब पुलिस ने मोहाली के न्यू चंडीगढ़ को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है और किसी भी तरह के ड्रोन पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले न्यू चंडीगढ़ नो फ्लाई जोन घोषित ड्रोन पर पूर्ण पाबंदी
हाइलाइट्सपीएम मोदी 24 अगस्त को पंजाब में होमी भाभा कैंसर और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे पीएम के समारोह के आसपास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र के साथ-साथ 'नो फ्लाई जोन' होगा पीएम के दौरे के मद्देनजर मोहाली में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है एस. सिंह चंडीगढ़. 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले मोहाली जिला प्रशासन ने मुल्लांपुर गरीबदास (न्यू चंडीगढ़) को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया है. पीएम मोदी होमी भाभा कैंसर और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करने के लिए 24 अगस्त को मुल्लांपुर पहुंचेंगे. इस दौरान आस पास के इलाकों में ड्रोन पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी. इस बार अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए पंजाब पुलिस ने रविवार से ही सुरक्षा कड़ी कर दी है और 24 अगस्त को पीएम के दौरे के मद्देनजर मोहाली में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. उपायुक्त अमित तलवार ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया है कि मेडी-सिटी, जहां पीएम समारोह में शामिल होने वाले हैं, इसके आसपास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र के साथ-साथ ‘नो फ्लाई जोन’ होगा. यह आदेश 24 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे. साथ ही राज्य में संभावित आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले को अंजाम देने की कोशिश कर रही है. अलर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ और मोहाली बस स्टैंड पर आतंकी हमला हो सकता है. पुलिस उपाधीक्षक मोहाली एच एस मान ने कहा कि प्रधानमंत्री के 24 अगस्त के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत हम एक विशेष अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है. इसके अलावा, जिले में अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी रैंडम चेकिंग की जा रही है. चंडीगढ़ में भी रविवार को सेक्टर 43 और सेक्टर 17 में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए सार्वजनिक परिवहन वाहनों की सघन जांच की है. एच एस मान ने कहा है कि राज्य की सीमाओं पर वाहनों की जांच की जा रही है और असामाजिक तत्वों की जांच के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: MP Narendra Modi, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 10:09 IST