नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने यूक्रेन-रूस युद्ध को तुरंत खत्म करने और उससे उपजे ईंधन व भोजन की कमी के मद्देनजर देश के अपने हितों की रक्षा करने के बीच संतुलन कायम कर लिया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक पर एक चर्चा को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि दक्षिण एशिया के भीतर अधिक एकीकरण तभी हो सकता है जब भारत उसकी अगुवाई करे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अन्य देश भारत की ओर देख रहे हैं कि वह नेतृत्व करे और इसके लिए संसाधन जुटाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Russia, S Jaishankar, UkraineFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 15:30 IST