पुलिस ड्रेस बेल्ट और बैच पर लिखा था IPS कमर में पिस्टल पैसे देकर पहनी वर्दी

Jamui News: 20 सितंबर को जमुई के सिकंदरा चौक पर के पल्सर बाइक पर सवार होकर पुलिस वर्दी में घूम रहे युवक को पकड़ा गया था. युवक की पुलिस वर्दी, बेल्ट और बैच सभी जगह आईपीएस लिखा हुआ था. इसके पास एक नकली पिस्टल भी था जो लाइटर निकला...लेकिन अब यह कानून की जद में आ चुका है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

पुलिस ड्रेस बेल्ट और बैच पर लिखा था IPS कमर में पिस्टल पैसे देकर पहनी वर्दी
हाइलाइट्स पुलिस वर्दी में फर्जी आईपीएस बन घूमने वाले मिथलेश कुमार से पुलिस पूछताछ. दो लाख लेकर नौकरी देने वाले मनोज सिंह बने अभियुक्त, सिकंदरा थाना में केस. बांड भरवाकर फर्जी आईपीएस मिथिलेश कुमार को घर जाने की मिलेगी इजाजत. जमुई. पुलिस वर्दी पहन नकली पिस्तौल ले फर्जी आईपीएस बने मिथिलेश कुमार पर पुलिस केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है. साथ ही 2 लाख रुपये लेकर आईपीएस बनाने वाले शख्स मनोज सिंह की भी तलाश में पुलिस जुट गई है. हालांकि, फर्जी आईपीएस बनकर बाइक से घूमने वाले मिथिलेश कुमार को पुलिस जेल नहीं भेज रही है, क्योंकि खुद भी पीड़ित होने के कारण उससे बांड भरवा कर छोड़ा जा रहा है. इस मामले में सिकंदरा पुलिस ने नए कानून के धाराओं को लगाते हुए थाना में केस दर्ज कर मिथिलेश कुमार और खैर के मनोज सिंह को अभियुक्त बनाया है. दरअसल, 2 लाख रुपये में युवक का आईपीएस बनने का मामला सामने आने के बाद इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. बताते चलें कि बीते शुक्रवार को सिकंदरा चौक पर के पल्सर बाइक पर सवार होकर पुलिस वर्दी में घूम रहे युवक को पकड़ा गया था. इस युवक की पुलिस वर्दी पर हो, बेल्ट हो या फिर बैच सभी जगह आईपीएस लिखा हुआ था. इसके पास एक नकली पिस्टल भी था जो लाइटर निकला. गस्त कर रही पुलिस की नजर जब युवक पर पड़ी तब उसे पूछा गया और फिर थाना लाया गया. थाने में युवक ने बताया कि खैर के एक शख्स मनोज सिंह ने उसे पुलिस की नौकरी दी है. युवक की मानें तो उसे नौकरी देने के नाम पर झांसा देते हुए किसी मनोज सिंह नाम के शख्स में 2 लाख रुपये भी लिए थे. मनोज सिंह ने नौकरी के लिए कुल 2 लाख 30 हजार रुपए मांगे थे. पकड़े जाने के बाद युवक ने बताया कि उसने अपने मामा से 2 लाख रुपये लेकर मनोज सिंह को दिये थे. यह मामला सामने आने के बाद यह भी चर्चा हो रही है कि कहीं मिथिलेश कुमार नौकरी लेने के चक्कर में जालसाजी का शिकार तो नहीं हुआ है. 18 साल का मिथलेश लखीसराय जिले के हलसी थाना इलाके के गोवर्धनडीह गांव का रहने वाला है. इस मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस केस दर्ज करते हुए आईपीएस के वेश में घूम रहे मिथलेश कुमार को अभियुक्त बनाया है, साथ ही उसके कहने के अनुसार उसे नौकरी दे कर पुलिस वर्दी देने वाले मनोज सिंह को भी अभियुक्त बनाया है. हिरासत में लिए गए मिथलेश कुमार के साथ कहीं जालसाजी तो नही हुई या फिर नौकरी देने वाला कोई गिरोह तो नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस वर्दी पहन आईपीएस बन घूमने को लेकर कानून के धाराओं के अनुसार केस दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष के अनुसार बांड भरवा कर उसे छोड़ते हुए नोटिस भेजा जाएगा. इसके साथ ही अभियुक्त मनोज सिंह को लेकर भी अनुसंधान किया जा रहा है. Tags: Bihar News, Bizarre news, Jamui news, Unique news, Weird newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 16:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed