अटल-आडवाणी की वो चूक जिसे आजतक सुधारने की कोशिश कर रही BJP क्या 2025 में आयेग

Bihar Chunav: बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को बड़ा नेता बनाने में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व डिप्टी लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका अहम रही. 2000 में नीतीश पहली बार सीएम बने, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए. इसके बाद वह निर्विदाद रूप से बिहार में लालू के विकल्प बनकर उभरे. उसके बाद से भाजपा अब तक नीतीश का विकल्प नहीं तलाश पाई है. अब 2025 में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा क्या रणनीति अपनाती है.

अटल-आडवाणी की वो चूक जिसे आजतक सुधारने की कोशिश कर रही BJP क्या 2025 में आयेग