सब मनाते रहे परटीचर-स्टूडेंट लव स्टोरी को पुलिस की निगहबानी में मंजिल मिली
सब मनाते रहे परटीचर-स्टूडेंट लव स्टोरी को पुलिस की निगहबानी में मंजिल मिली
Unique Love Story: लखीसराय के टीचर और छात्रा के प्यार और उसकी शादी को परिवार ने मंजूरी नहीं दी तो दोनों घर से भाग गए और जमुई के मंदिर में शादी कर ली. चार साल के प्रेम की कहानी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्योंकि इनके परिजन भी विवाह नहीं करने के कह रहे थे,लेकिन पुलिस की मदद से यह शादी संपन्न हुई. खास बात यह कि परिजनों के अतिरिक्त अन्य बड़े-बुजुर्गों ने इस जोड़े को आशीर्वाद भी दिया. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.