आपके गांव में कब होगी बार‍िश पलभर में चल जाएगा पता क‍िसानों को बड़ी सौगात

क‍िसानों को बार‍िश के बारे में पता करने के ल‍िए बादलों के भरोसे नहीं रहना होगा, पांच द‍िन पहले ही हर गांव में इसकी जानकारी मिल जाएगी. क‍िसानों और ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

आपके गांव में कब होगी बार‍िश पलभर में चल जाएगा पता क‍िसानों को बड़ी सौगात
फसलों की बुआई करनी हो या फ‍िर कटाई, क‍िसान बादल की ओर देखते रहते हैं. लेकिन सोच‍िए अगर आपको दो द‍िन पहले ही पता चल जाए क‍ि आपके गांव में कब बार‍िश होनी है, तो क‍ितना अच्‍छा होगा. अब यह सु‍व‍िधा आपको मिलने जा रही है. केंद्र सरकार हर ग्राम पंचायत के ल‍िए मौसम पूर्वानुमान सेवा शुरू करने जा रही है, जो अगले पांच द‍िन के मौसम के बारे में जानकारी देगी. यानी पांच द‍िन में बार‍िश होगी या नहीं, होगी तो क‍ितनी होगी, इसके बारे में डिटेल में आपको पता चल जाएगा. इससे क‍िसान अपने फसलों की सुरक्षा कर पाएंगे और वो खराब होने से बच जाएंगी. कई ऐप्‍स हैं, जिनके जर‍िए आप मौसम के बारे में पता कर सकते हैं, लेकिन अब तक हर गांव के ल‍िए कोई सु‍व‍िधा नहीं है. इससे क‍िसानों को सिर्फ बादल और हवाओं के रुख पर भरोसा करना पड़ता है. लेकिन अब पंचायती राज मंत्रालय मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग के साथ मिलकर एक नई सेवा शुरू करने जा रहा है. इससे ग्राम पंचायतें हर घंटे मौसम की जानकारी हास‍िल कर सकेंगी. इससे देशभर के क‍िसानों को सीधा लाभ मिलेगा. गुरुवार को होगी लॉचिंग केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन और साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी मिन‍िस्‍टर ज‍ितेंद्र सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को इसे लॉन्‍च क‍िया जाएगा. मंत्रालय ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 100 द‍िन के एजेंडे में इसे सबसे टॉप पर रखा था. अब इसे जमीनी स्‍तर पर शुरू किया जा रहा है. यह पहली बार है जब मौसम की जानकारी हर ग्राम पंचायत स्‍तर पर उपलब्‍ध होगी. इतना ही नहीं, इसे मौसम विज्ञान व‍िभाग कंट्रोल करेगा, इसल‍िए में गड़बड़ी की आशंका भी काफी कम रहेगी. इन ऐप पर मिलेगी जानकारी ई-ग्रामस्‍वराज, मेरी पंचायत ऐप और ग्राम मंच के जर‍िये मौसम की जानकारी दी जाएगी. इससे क‍िसान पहले ही जान जाएंगे क‍ि बार‍िश होने वाली है या नहीं, उसी ह‍िसाब से फसलों की कटाई या बुआई करेंगे. पहले से पता चल जाने से तूफान जैसी हालत में भी बचने में मदद मिलेगी. क्‍योंक‍ि सभी पंचायत प्रत‍िन‍िध‍ियों को इसके माध्‍यम से तुरंत अलर्ट भेजा जाएगा. ताकि क‍िसान और ग्रामीणों के जान माल की रक्षा की जा सके. ग्राम प्रधानों और अन्‍य प्रत‍िन‍िध‍ियों को इसके ल‍िए ट्रेनिंग दी जाएगी. Tags: Bihar weather, Extreme weather, Latest weather news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed