बिहार में फिर रेल पलटाने के साजिश! जसीडीह-झाझा रेलखंड पर खुला मिला फिश प्लेट

Jamui News: बिहार में एक और बड़ा हादसा तब टल गया जब रेलकर्मियों की सतर्क निगाहों ने समय रहते साजिश को देख लिया. जसीडीह-झाझा रेलखंड पर दो फिश प्लेट खुला मिला था. रेलकर्मियों ने इसे देखा और सूचना आरपीएफ को दी. इस कारण गंगासागर एक्सप्रेस 45 मिनट रुकी रही. घटना ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.

बिहार में फिर रेल पलटाने के साजिश! जसीडीह-झाझा रेलखंड पर खुला मिला फिश प्लेट