आइये न बिहार मेंयहां छाता लगाकर टीचर रहते हैं क्लास में डर के बीच पढ़ाई!
Jamui News: जमुई जिले के सुदूर इलाके में एक ऐसा स्कूल है जहां बारिश होने पर शिक्षक क्लासरूम में छाता लगाकर बच्चों को पढ़ाते हैं. बारिश होने पर बच्चे कम संख्या में स्कूल आते हैं. दो कमरों का यह स्कूल भवन वर्षो से जर्जर है. बारिश होने पर टूटे और दरारों वाली छत से पानी टपकता है. बारिश के टपकते पानी से बच्चों की कापियां और किताबें खराब हो जाती हैं. जिस जगह पर मिड डे मील बनता है वहां तो और ज्यादा स्थिति खराब है.
