बिहार में सामने आया गजब मामला जॉइनिंग लेटर मिलते ही रिटायर हो गईं महिला टीचर

Bihar Teacher News जमुई में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला टीचर जॉइनिंग डेट के एक दिन पहले ही रिटायर हो गईं. बताया जा रहा है कि महिला शिक्षिका को रिटायर होने के एक दिन पहले ही नियुक्ति पत्र मिला था. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

बिहार में सामने आया गजब मामला जॉइनिंग लेटर मिलते ही रिटायर हो गईं महिला टीचर
हाइलाइट्स जॉइनिंग डेट के एक दिन पहले ही रिटायर हो गई महिला शिक्षिका. महिला टीचर को रिटायर होने के एक दिन पहले मिला नियुक्ति पत्र. सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षिका बनी थीं अनिता कुमारी. जमुई. एक शिक्षिका का जॉइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद और नियुक्ति होने के तिथि के ठीक एक दिन पहले रिटायर हो जाने का मामला सामने आया है. दरअसल यह मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड इलाके में कार्यरत नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का है. इन्हें सक्षमता परीक्षा पास होने का लाभ नहीं मिल सकेगा, क्योंकि उन्होंने 60 साल की उम्र पार कर ली है और अब उन्हें रिटायरमेंट मिली है. बता दें कि जमुई जिले के खैरा प्रखंड इलाके के प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान में तैनात शिक्षिका अनिता कुमारी को 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने के लिए नियुक्ति पत्र मिला था, नियुक्ति पत्र के अनुसार, उन्हें 1 से 7 जनवरी 2025 तक उसी विद्यालय में ही योगदान करना था, लेकिन अनिता कुमारी 31 दिसंबर को ही रिटायर हो गईं. दरअसल, अनिता कुमारी साल 2006 में पंचायत शिक्षिका के रूप में खैरा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान में योगदान दिया था. तब से वह उसी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहीं थीं. साल 2014 में अनिता कुमारी ने TET परीक्षा पास कर हाई स्कूल की शिक्षिका बनीं. सरकार द्वारा सक्षमता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता लागू की तब अनिता कुमारी ने साल 2024 के मार्च में साक्षमता वन की परीक्षा पास कर लीं. सक्षमता परीक्षा पास होने के बाद अनिता कुमारी को विशिष्ट शिक्षक बनाया गया, जिसके बाद उन्हें शोभाखान उच्च विद्यालय में ही विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने के लिए 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिला. इसमें जिक्र है कि विशिष्ट शिक्षक के रूप में वह एक से सात जनवरी, 2025 तक योगदान दे दें. लेकिन, 31 दिसंबर को वह 60 साल उम्र पार कर लीं और रिटायर हो गईं. इस कारण उन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा. 60 साल उम्र पूरी होने के बाद स्कूल मे समारोह का आयोजन कर रिटायर शिक्षिका अनिता कुमारी को स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने विदाई भी दे दी. इस मामले में अनिता कुमारी ने बताया कि वह 31 दिसंबर को 60 साल की आयु पूरी कर ली है, जिसके बाद उन्हें रिटायरमेंट मिल गई है. सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद भी वह विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान नहीं दे पाईं. इस मामले में शिक्षा विभाग के स्थापना पो पारस कुमार ने बताया कि नियमानुसार, शिक्षक की आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद रिटायरमेंट दे दी जाती है. 60 साल आयु पूर्ण होने के उपरांत रिटायरमेंट हो गई हैं. सक्षमता की परीक्षा पास करने के उपरांत नियम के तहत विशिष्ट शिक्षक के नियुक्ति पत्र मिला है, परंतु विद्यालय में योगदान के पूर्व वो रिटायर हो चुकीं हैं. इस कारण वह अब विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान नहीं दे सकती हैं. FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 18:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed