शहीद किसानों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद- CM मान ने 3 दिन में पूरा किया वादा
शहीद किसानों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद- CM मान ने 3 दिन में पूरा किया वादा
कुछ दिन पूर्व पंजाब भवन में जब किसानों के साथ सरकार की बैठक हुई थी तब किसानों ने ये मांग रखी थी. इसपर सीएम मान भी तैयार हो गए थे और मुख्यमंत्री ने 3 दिनों में ही आर्थिक मदद की राशि जारी कर दी है.
चंडीगढ़. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों से किये हुए वादों पर बड़ा फैसला लिया है. भगवंत मान की सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का वादा पूरा किया है. किसान आंदोलन दौरान शहीद किसान परिवारों के लिए ये राशि जारी की गई है. कुछ दिन पूर्व पंजाब भवन में जब किसानों के साथ सरकार की बैठक हुई थी तब किसानों ने ये मांग रखी थी. इसपर सीएम मान भी तैयार हो गए थे और मुख्यमंत्री ने 3 दिनों में ही आर्थिक मदद की राशि जारी कर दी है. बता दें कि अब तक 789 किसान परिवारों को मदद की राशि जारी की जा चुकी है. पंजाब सरकार 39.55 करोड़ की राशि जारी कर चुकी है.
बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 3 अगस्त को किसान यूनियनों की अधिकांश मांगों को मान लिया था. जिसके बाद किसान नेताओं ने 3 अगस्त को अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया था. मीडिया से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा था कि मैं किसानों की भलाई के पूर्ण रूप से वचनबद्ध हूं और मेरे कार्यकाल के दौरान किसानों को अपनी जायज मांगों के लिए धरने-प्रदर्शन नहीं करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के आश्रितों को नौकरियां देने की प्रक्रिया पहले ही जारी है और शहीदी प्राप्त करने वाले किसानों के बाकी राहतें और मुआवजा परिजनों को जल्द ही मिल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, PunjabFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 11:17 IST