Amrit Ratna Samman : मैं खुद ट्रैफ‍िक जाम में फंसता था इसी अनुभव ने सड़क निर्माण का काम करना सिखाया- नितिन गडकरी

‘अमृत रत्न सम्मान’ (Amrit Ratna Samman) समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं खुद ट्रैफ‍िक जाम में फंसता था, इसी अनुभव से देशभर में सड़कों का निर्माण कराया.

Amrit Ratna Samman : मैं खुद ट्रैफ‍िक जाम में फंसता था इसी अनुभव ने सड़क निर्माण का काम करना सिखाया- नितिन गडकरी
नई दिल्‍ली : आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि में न्यूज18 इंडिया द्वारा दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित बेहद खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’ (Amrit Ratna Samman) में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं खुद ट्रैफ‍िक जाम में फंसता था, इसी अनुभव से देशभर में सड़कों का निर्माण कराया. उन्‍होंने कहा कि मैं अगले पद की चिंता नहीं करता. मैं हवाई जहाज़ में बैठा था और बैठते ही सो गया. मुझसे जब पूछा गया तो मैंने कहा जो भविष्य की चिंता नहीं करता उसे नींद आ जाती है. Amrita Ratna Samman LIVE नितिन गडकरी द्वारा कही गईं प्रमुख बातें… दिसंबर के पहले निश्चित रूप से सड़कों के बड़े काम पूरा कर देंगे. मैं 50 लाख करोड़ रुपये का कॉन्‍ट्रेक्‍ट दे चुका हूं. ये काम देश के लिए कर रहा हूं मैं देश, समाज, किसान के काम कर रहा हूं. मैंने 15 हजार लोगों को रेाजगार दिया है. अच्‍छा काम करेंगे तो लोग जरूर साथ देंगे. Amrit Ratna Samman: जानें किस-किस को अभी तक मिला ‘अमृत रत्न सम्मान’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amrit Ratna Honour, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 18:46 IST