अक्षरधाम मंदिर में मनाया गया आजादी का अमृतमहोत्सव
अक्षरधाम मंदिर में मनाया गया आजादी का अमृतमहोत्सव
दिल्ली स्थित विश्वप्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के प्रांगण में भारत के आज़ादी का अमृत महोत्सव आज बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भाविक जन उपस्थित रहे. अक्षरधाम संस्थान के वरिष्ठ सद्गुरु संत पूज्य डॉक्टर स्वामीजी ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उसके बाद उपस्थित संत तथा भक्त समुदाय सम्मान राष्ट्रगान में सम्मिलित हुआ.
नई दिल्ली/ गाजियाबाद. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव होने की वजह से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में शासन के आदेश के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को खुले रहे और स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
दिल्ली स्थित विश्वप्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के प्रांगण में भारत के आज़ादी का अमृत महोत्सव आज बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भाविक जन उपस्थित रहे. अक्षरधाम संस्थान के वरिष्ठ सद्गुरु संत पूज्य डॉक्टर स्वामीजी ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उसके बाद उपस्थित संत तथा भक्त समुदाय सम्मान राष्ट्रगान में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर आरएसी के जवानों ने परेड कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी.
मंदिर के प्रभारी मुनिवत्सल स्वामीजी ने संबोधित किया. उन्होंने भारत के उन सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिनके कारण आज हम यह अमृत महोत्सव मना रहे हैं. बीएपीएस संस्था के वर्तमान अध्यक्ष एवं गुरुदेव महंतस्वामीजी की प्रेरणा से आज समग्र भारत देश के सभी स्वामीनारायण मंदिरों भी आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 15:46 IST