गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर साधा निशाना CM खट्टर की तारीफ में कही बड़ी बात

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार और अराजकता को रोका है. आठ साल पहले की स्थिति याद कीजिए, जब एक की सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर होता था, जबकि दूसरे के शासन में गुंडागर्दी का बोलबाला होता था.

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर साधा निशाना CM खट्टर की तारीफ में कही बड़ी बात
फरीदाबाद (हरियाणा). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर क्षेत्र के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय के बाद मनोहर लाल खट्टर की सरकार आई है जो संपूर्ण विकास कर रही है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार और अराजकता को रोका है. गृहमंत्री शाह ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थी. उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की सरकार पर भी उनका नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आठ साल पहले की स्थिति याद कीजिए, जब एक की सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर होता था जबकि दूसरे के शासन में गुंडागर्दी का बोलबाला होता था., लेकिन खट्टर सरकार भ्रष्टाचार नहीं होने देती और उसने गुंडागर्दी का भी खात्मा किया है.’ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- खट्टर सरकार ने किया हरियाणा को बदलने का काम ‘जन उत्थान’ रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि खट्टर सरकार ने गत आठ साल के अपने कार्यकाल में हरियाणा को बदलने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के लंबे समय बाद राज्य को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो संपूर्ण विकास के लिए काम करता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री या तो सिरसा या रोहतक का होता था, वे हरियाणा के नहीं होते थे, लेकिन खट्टर पूरे हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला सिरसा के हैं जबकि हुड्डा रोहतक से आते हैं. ये भी पढ़ें:  नशे के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह का विशेष अभियान, अब तक नष्ट की गई 1,62,000 किलो से ज्यादा नशीली खेप भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब हुड्डा की 3डी सरकार थी आप 3डी फिल्म देखते हैं, लेकिन पूरे देश में हुड्डा ने ही 3डी सरकार दिखाई. उन्होंने कहा, ‘हुड्डा की 3डी सरकार में ‘दरबारी’, ‘दामाद (कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाद्रा का संदर्भ देते हुए) और ‘डीलर्स’ थे. बाद में आई भाजपा सरकार ने उसके स्थान पर विकास कार्य किया. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि खट्टर ‘ वास्तव में शिष्ट व्यक्ति’’ हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, CM Manohar Lal Khattar, Haryana newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 20:18 IST