रातोंरात मुस्लिमों को बैकवर्ड बना दिया अमित शाह का कांग्रेस पर प्रहार

Amit Shah Interview: गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने माना कि राहुल गांधी के कमान संभालने के बाद से राजनीति का स्‍तर लगातार गिरता चला गया है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग की उपेक्षा की. उनका हक मारकर मुसलमानों को दे दिया गया था.

रातोंरात मुस्लिमों को बैकवर्ड बना दिया अमित शाह का कांग्रेस पर प्रहार
नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) का हक मारकर मुसलमानों को वोट देने का आरोप लगाया. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी को दिए विशेष इंटरव्‍यू में अमित शाह ने कहा कि यह मैनिफेस्टो की बात नहीं बल्कि कर्नाटक में जब कांग्रेस की सरकार थी रातोंरात उन्‍होंने कर्नाटक के सारे मुसलमानों को बैकवर्ड बना दिया था. गृह मंत्री ने कहा कि न बैकवर्डनेस का सर्वे हुआ, न कोई कमीशन बना. धर्म के आधार पर सारे लोगों को बैकवर्ड घोषित कर दिया गया और उनको रिजर्वेशन भी दे दिया. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने अमित शाह से पूछा था, ‘एक और बात जो चर्चा में है इस वक्त. वह यह है कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो को देखते हुए आप लोग कह रहे हैं कि ये ओबीसी रिजर्वेशन को काटकर मुसलमानों को दे देंगे. इसका आधार क्या है? ’ इसपर जवाब देते हुए अमित शाह ने आगे कहा, ‘अब ये रिजर्वेशन कटा वह ओबीसी का ही कटा है. इसी तरह से आंध्र प्रदेश में, संयुक्त आंध्र में जब उनकी सरकार थी, मुसलमानों को चार प्रतिशत रिजर्वेशन दे दिया गया. तो ये किसका हिस्सा कटता है? एससी-एसटी, ओबीसी का ही कटता है. जब ये बात मैंने कही कि हम धर्म के आधार पर रिजर्वेशन को समाप्त कर देंगे, तो मेरे वीडियो को तोड़-मरोड़ करके जनता के सामने पेश किया.’ यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में उठा जजों की लंबी छुट्टियों का मामला, बेंच बोला- लोग नहीं समझते कि… सिब्‍बल-मेहता ने किया बचाव अमित शाह ने कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राजनीति का स्तर लगातार गिरा रहा है. संसद में आप बहस नहीं कर सकते, शोर-शराबा करना, बहिष्कार कर देना, बोलने नहीं देना, डिबेट में हिस्सा नहीं लेना और बाहर निकलकर प्रेस (कॉन्फ्रेंस) करना कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है. क्या समझते हैं देश की जनता यह सब नहीं जानती? देश की जनता ये सब चीजें बहुत अच्छी तरीके से जान गई है. लोकतंत्र में हेल्दी डिबेट होनी चाहिए. और आप लोग भी उनसे कुछ नहीं पूछते हैं. आप लोगों को भी पूछना चाहिए. मगर आप लोग सवाल हमसे ही पूछते हैं उनसे नहीं पूछते हैं.’ . Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Amit shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, OBC PoliticsFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 14:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed