ऐसे कैसे चलेगा मीलॉर्ड जस्टिस वर्मा छोड़िए HC के 88% जजों ने तोड़ दी मर्यादा

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज यशवंत वर्मा के कथित कैश कांड ने न्यायपालिका में पारदर्शिता को लेकर नई बहस छेड़ दी है. जजों की अर्जित संपत्ति को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. इस बीच एक हालिया रिपोर्ट ने उच्च न्यायपालिका की चिंताजनक स्थिति को उजागर किया है.

ऐसे कैसे चलेगा मीलॉर्ड जस्टिस वर्मा छोड़िए HC के 88% जजों ने तोड़ दी मर्यादा