मुंह नहीं नाक से संगीत बजाते हैं महेंद्र टैलेंट ऐसा कि राष्ट्रीय विजेता बन गए
Nose Flute Player India: गोलाघाट के महेंद्र शैकिया ने नाक और मुंह से डफ और बांसुरी बजाकर सबको चौंका दिया. 1998 से लगातार मेहनत कर वे राष्ट्रीय मंच पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं, और असम का गौरव बने हुए हैं.
