अब घर-घर मिलेगा RO जैसा शुद्ध पानी तेजी से चल रही है ये तैयारी
अब घर-घर मिलेगा RO जैसा शुद्ध पानी तेजी से चल रही है ये तैयारी
Pure water: बीते कुछ सालों में पीने का साफ पानी ना मिल पाना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. पहले जिस नल का पानी लोग आराम से पी लेते थे अब उसी नल में इतना गंदा पानी आने लगा है कि जानवर पी ले तो बीमार हो जाए...
आदित्य कृष्ण/अमेठी: देश भर में लोगों के सामने पीने के लिए शुद्ध पानी का मिलना एक बड़ी समस्या है. इस वजह से पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्टर वॉटर का कारोबार शुरू हो गया है. जिन लोगों के पास फिल्टर लगवाने या फिल्टर पानी खरीदने के लिए पैसे नही हैं उन्हें साफ पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. हालांकि, लोगों को शुद्ध पानी मिल सके इसके लिए कुछ प्रयास किए जा रहे हैं. जल आपूर्ति के लिए हर घर जल अभियान के तहत अब पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा. इसके लिए करोडों रुपए खर्च कर लोगों को सुविधा दी जाएंगी जिससे कि लोगों को शुद्ध जल मिल सके.
207 किलोमीटर बिछेगी लंबी पाइप लाइन
आपको बता दें कि नगर के 25 वार्डों में रहने वाली 26 हजार से अधिक आबादी को इस अभियान से लाभ पहुंचाया जाएगा. करीब 61 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट खर्च कर 207 किलोमीटर की लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी और लोगों को आरो (RO) जैसा शुद्ध पानी मुहैया हो सकेगा. इस पूरे अभियान में करीब 8500 से अधिक घरों में पानी पहुंचाए जाने का लक्ष्य है. विभाग की तरफ से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और लोगों को सुविधा का लाभ दिया जाएगा.
शुद्ध पानी मिलाने से होगा फायदा
वार्ड 16 के रहने वाली स्थानीय निवासी आशीष तिवारी कहते हैं कि इस अभियान में लोगों को काफी फायदा होगा. पहले सबको पानी की समस्या होती थी लेकिन, अब यह सुविधा हो जाएगी तो काफी राहत मिलेगी और शुद्ध पानी मिलेगा. शुद्ध पानी मिलने से लोग बीमारियों से दूर होंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान को शुरू करने से काफी फायदा होगा.
एक अन्य स्थानीय निवासी शशिकांत तिवारी ने कहा कि जल तो जीवन की एक बड़ी जरूरत है. बिना पानी के कुछ भी संभव नहीं है. पानी मिलने से लोगों को फायदे होंगे. इसके साथ ही पाइपलाइन और टोटी लगाई जाएगी तो राहगीरों को भी पानी की आपूर्ति मिलने में आसानी होगी. यह बहुत अच्छी पहल है. यह स्वागत योग्य है.
नगर पालिका के अधिशासी अभियंता रवींद्र मोहन ने कहा कि जल निगम विभाग के साथ मिलकर इस काम को किया जा रहा है जिससे, लोगों को शुद्ध पानी मुहैया हो सके और किसी भी प्रकार की कोई असुविधा लोगों को न हो. जल्द ही उन्हें शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed