जंगली जानवर से सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित 24 घंटे मिलेगी मदद
जंगली जानवर से सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित 24 घंटे मिलेगी मदद
प्रभारी वन अधिकारी रणवीर मिश्रा ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं को लेकर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिले के अंदर कहीं भी जंगली जानवार से खतरा महसूस कर रहे हैं या किसी भी प्रकार की समस्या वन्य जीव से है तो तत्काल इस नंबर 7839435248 पर फोन करें.यह नंबर 24 घंटे खुला रहता है और हर वक्त कर्मी तैनात रहते हैं.
अमेठी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक है. कहीं सियार तो कहीं खूंखार भेड़िया लोगों पर हमला करने के साथ शिकार बन रहा है. प्रदेश में हो रही घटनाओं को लेकर शासन के निर्देश प अमेठी प्रशासन अलर्ट हो गया है. अमेठी जिले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर एक-दो घंटे नहीं बल्कि 24 घंटे संचालित रहता है. असुरक्षा महसूस होने पर फोन के जरिए सहायता ले सकते हैं.
डीएफओ कार्यालय पर बनाया गया है कंट्रोल रूम
अमेठी जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रूम प्रभारी वन अधिकारी कार्यालय में स्थापित है. कंट्रोल रूम में अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारियों की तनाती की गई है. लोगों की सुरक्षा के लिए जारी किए गए नंबर-7839435248 पर 24 घंटे संपर्क स्थापित कर मदद ली जा सकती है.
24 घंटे मिलेगी मदद
प्रभारी वन अधिकारी रणवीर मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि लगातार हो रही घटनाओं को लेकर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिले के अंदर कहीं भी जंगली जानवार से खतरा महसूस कर रहे हैं या किसी भी प्रकार की समस्या वन्य जीव से है तो तत्काल इस नंबर पर फोन करें. यह नंबर सिर्फ अमेठी के लोगों के लिए है और अमेठी के लोग इस पर संपर्क कर किसी प्रकार की मदद 24 घंटे ले सकते हैं. वन विभाग लोगों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है.
Tags: Amethi news, Forest department, Local18, UP news, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed