गरीबी बनी अभिशाप! कर्ज तले दबे परिवार ने खाया जहर पति पत्नी और बेटी की मौत
गरीबी बनी अभिशाप! कर्ज तले दबे परिवार ने खाया जहर पति पत्नी और बेटी की मौत
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी. मामला सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा ही कि परिवार ने प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी से लोन ले रखा था जिसकी अदायगी नहीं कर पा रहे थे.
हाइलाइट्स हापुड़ जनपद में गरीबी एक परिवार के लिए अभिशाप बन गई पति-पत्नी सहित 18 वर्षीय बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में गरीबी एक परिवार के लिए अभिशाप बन गई. घर में आर्थिक तंगी का संकट पैदा हुआ तो परिवार ने फाइनेंस कंपनियों से कर्ज ले लिया. कर्ज सूद के साथ बढ़ता ही गया और लाखों रुपए का कर्ज परिवार पर हो गया. फाइनेंस कंपनी के एजेंट आए दिन घर जाकर परिवार को धमकाते और कर्ज को अदा करने के लिए परेशान करते. काफी दिनों तक परिवार ने प्रताड़ना सही, लेकिन सब्र का बांध टूट गया और पति-पत्नी सहित 18 वर्षीय बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी.
मामला हापुड़ जनपद के कपूरपुर थाना क्षेत्र के सपनावत गांव का है, जहां 50 वर्षीय संजय अपनी पत्नी और बेटी पायल के साथ रहता था. बीते कुछ महीनो में परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई जिसके चलते फाइनेंस कंपनी से लोन ले लिया. लोन नहीं चुका पाए तो फाइनेंस कंपनी के एजेंट आए दिन घर जाकर बदतमीजी और परेशान करने लगे. लोन न भरने पर धमकियां दी जाने लगी. इसके बाद संजय उसकी पत्नी और बेटी ने आत्महत्या करने का बड़ा फैसला ले लिया. 31 अगस्त की रात्रि फाइनेंस कंपनी के एजेंट घर आकर धमकी देकर गए. इसके बाद संजय उसकी पत्नी प्रेमवती और पुत्री पायल ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
संजय की कुछ देर बाद ही मौत हो गई. रिश्तेदारों ने उनका अंतिम संस्कर कर दिया, जबकि उसकी पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल ने मेरठ के एक अस्पताल में सोमवार को आखिरी सांस ली. आर्थिक तंगी के चलते परिवार के जहर खाने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो लोग सदमे में आ गए. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि संजय के दो बेटे नोएडा में नौकरी करते हैं. मां-बाप और बहन के जहर खाने की खबर दोनों बेटों को लगी तो अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल शवों का इंतजार गांव में किया जा रहा है.
Disclaimer: अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.
Tags: Hapur News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed