शौचालय के बाद भी खुले में शौच को मजबूर हैं लोग बताई ये समस्या

odf problem: अमेठी जिले की 682 गांव पंचायत में बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन, शौचालय बनने के कुछ महीने बाद ही शौचालय बदहाल हो गए. लोगों का आरोप है कि ये शौचालय मानक के आधार पर नहीं बनाए गए हैं.

शौचालय के बाद भी खुले में शौच को मजबूर हैं लोग बताई ये समस्या
आदित्य कृष्ण/अमेठी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस उद्देश्य से शौचालय बनाए गए कि लोगों को खुले में शौच के लिए ना जाना पड़े. लेकिन ये शौचालय पंचायती राज विभाग की अनियमितता के भेंट चढ़ गए.  ठेकेदारी सिस्टम से बनवाए गए शौचालय कहीं भी सफल नहीं हुए. ऐसे में अब लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है और इससे खुले में शौच मुक्त गांव का दावा भी जमीन पर उतरने से पहले ही खत्म हो गया. शौचालय में अव्यवस्था से लोगों को परेशानी अमेठी जिले की 682 गांव पंचायत में बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन, शौचालय बनने के कुछ महीने बाद ही शौचालय बदहाल हो गए. शौचालय में जमकर अव्यवस्था देखने को मिली है. कहीं शौचालय के दरवाजे टूटे हैं तो कहीं शौचालय का प्रयोग डंपिंग हाउस के रूप में किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि ये शौचालय मानक के आधार पर नहीं बनाए गए हैं इस वजह से ये सफल नहीं हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा शिकायत का नहीं होता समाधान ग्रामीण महिला कलावती बताती हैं कि उनके शौचालय का दरवाजा करीब 1 साल पहले टूट गया है. शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें दिक्कतें होती है और बाहर शौच जाने में बीमारियों का खतरा रहता है. उनकी मांग है कि शौचालय बन जाए तो बेहतर होगा. एक अन्य युवक ने बताया कि उन्होंने शौचालय टूट जाने की शिकायत कई बार की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. अधिकारी कहते हैं कि शौचालय बन जाएगा, लेकिन अब तक नहीं बना. ऐसे में लोग किससे शिकायत करें और कहां जाएं जहां उनकी शिकायतों और समस्याओं का संज्ञान लिया जाए. जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि शौचालय की शिकायत कई जगह से मिली है. इसकी जांच कराई जा रही है और जहां भी लापरवाही हुई होगी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ ही जगह पर शौचालय खराब है और शिकायत का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 13:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed