दुनिया में वोटिंग बढ़ाने से पहले अपना घर तो देख ले US ट्रंप को हो जाएगी टेंशन
USAID Row: अमेरिका ने भारत को वोटर्स की भागीदारी बढ़ाने के लिए दी जाने वाली 2.1 करोड़ डॉलर की सहायता राशि रद्द कर दी है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे चुनावों में बाहरी हस्तक्षेप बताया, वहीं कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया.
![दुनिया में वोटिंग बढ़ाने से पहले अपना घर तो देख ले US ट्रंप को हो जाएगी टेंशन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/USAID-2025-02-a93368f716eb1d183306145be74b8e06-3x2.jpg)