लालू के कुंभ वाले बयान पर हो रहे बवाल ने लांघी राज्यों की सीमा MP से आया जवाब
Lalu Yadav Kumbh Controversy: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कुंभ स्नान को लेकर दिये गए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू सनातन को नहीं समझते या जानबूझकर अपमान करते हैं. मंत्री ने इस दौरान लालू यादव पर मजाकिया अंदाज में तंज भी कसा.
![लालू के कुंभ वाले बयान पर हो रहे बवाल ने लांघी राज्यों की सीमा MP से आया जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/lalun-2025-02-c834a256e684c437c727e372d31e9635-3x2.jpg)