बारात पहुंची हुई जयमाला फिर दुल्‍हन ने बुला ली पुलिस दूल्‍हा पहुंचा हवालात

UP News : अम्बेडकरनगर जिले में शादी के सारे रस्मे निभाई गई, लेकिन सिंदूरदान नही हो सका. दूल्हा भी हसीन सपने सजा कर अपनी बारात लेकर दुल्हन लेने गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसे हवालात की हवा खानी पड़ेगी.

बारात पहुंची हुई जयमाला फिर दुल्‍हन ने बुला ली पुलिस दूल्‍हा पहुंचा हवालात
अम्बेडकरनगर.  मामला उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत सिझौली में शुक्रवार की रात जिले के इब्राहीमपुर थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव से बारात आई थी. रात में शादी की सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया, भोर में सिंदूरदान के ठीक पहले पांव पुजाइ के समय दुल्हन के घर वालाें ने दूल्हे का जूता निकलवाया तो देखा कि वह पैर की अंगुलियों से दिव्यांग है. दूल्हे के पैर में एक भी उंगली नहीं थी. इसके फौरन बाद दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे को रिजेक्ट कर दिया. दुल्हन के घर वालों का कहना है कि उनके साथ धोखा किया गया है. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को बुला लिया. शादी रुक गई और दूल्हे को हवालात की हवा भी खाना पड़ी. पूरे दिन थाने में सुलह समझौते का दौर चलता रहा, लेकिन शाम तक मामले में कोई सुलह समझौता नहीं हो पाया था. दोनों पक्ष थाने में बैठे रहे. दूल्‍हे ने दी सफाई, कहा- शादी कराने वाली महिला को सब पता था वहीं इस मामले में दूल्हे का कहना है कि शादी करानी वाली महिला को सारी बातें पता थीं और वो कह रही थी कि लड़की वालों को कोई दिक्कत नहीं है; इसलिए वो बारात लेकर दुल्हन लेने गया था. सीओ अकबरपुर सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में एक शादी में काफी ज्यादा हंगामा हो गया. यहां सिंदूरदान होने से पहले दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के साथ शादी करने से मना कर दिया और बारात वापस लौटा दी. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हंगामा हुआ अम्बेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिझौली गांव में दिव्यांग दूल्हे को देखकर दुल्हन के घर वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हंगामा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाने का प्रयास किया. Tags: Aaj tak hindi news, Ambedkarnagar News, Hindi news india, Today hindi news, UP news, Up news india, UP news updates, UP policeFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 23:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed