बेटा हुआ इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल यश दयाल के पापा ने दिया ऐसा रीएक्शन
बेटा हुआ इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल यश दयाल के पापा ने दिया ऐसा रीएक्शन
Allahabad News: भारतीय टेस्ट टीम में चयनित होने वाले प्रयागराज के चौथे क्रिकेटर यश दयाल के घर जश्न का माहौल है. उनके पिता भी चर्चित ऑलराउंडर रहे हैं. पूरे परिवार ने उम्मीद जताई है कि चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच में उसका डेब्यू होगा. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर और दूसरा कानपुर में 27 सितंबर को होगा.
प्रयागराज. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब प्रयागराज के होनहार क्रिकेटर यश दयाल भारतीय टीम का हिस्सा बन गये हैं. रविवार को बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में यश दयाल को भी जगह मिली है. यश दयाल के भारतीय टीम में शामिल होने की जानकारी मिलने पर उनके प्रयागराज के कर्बला स्थित घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी अपने समय के चर्चित ऑलराउंडर रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे के भारतीय टीम में शामिल होने से उनका सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच में उसका डेब्यू होगा और उसे टीम में जगह भी मिलेगी.
बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट मैच में बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज यश दयाल खेलेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर और दूसरा कानपुर में 27 सितंबर को होगा. फिलहाल बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में यश दयाल का चयन किया है. यश दयाल का भारतीय टीम में इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी यश दयाल का भारतीय टीम में चयन हुआ था. लेकिन मांसपेशियों में चोट के कारण नहीं खेल सके थे. हालांकि यश दयाल इससे पहले आईपीएल में भी धमाल मचा चुके हैं.
भारतीय टेस्ट टीम में चयनित होने वाले प्रयागराज के चौथे क्रिकेटर
यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ की बोली में खरीदा था. इसके पहले वह दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए दो सीजन खेल चुके हैं. जिसमें एक बार उनकी टीम चैंपियन बनी थी तो दूसरी बार उपविजेता रही थी. यश दयाल भारतीय टेस्ट टीम में चयनित होने वाले प्रयागराज के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले मोहम्मद कैफ, ज्ञानेंद्र पांडेय और ज्योति यादव भारतीय टेस्ट टीम में चयनित हो चुके हैं. साल 2000 में मोहम्मद कैफ के चयन के बाद प्रयागराज का कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हुआ था.
पिता भी क्रिकेटर, स्पोर्ट्स कोटे से मिली नौकरी, बेटे का सिखाए गुर
यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल मां राधा दयाल और बहन शुचि दयाल ने कहा यश को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था और उसकी सालों की मेहनत आज रंग लाई है. यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा यश ने उनका सपना पूरा किया है. किसी भी मां-बाप के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है. यश के पिता चंद्रपाल एजी ऑफिस में सीनियर अकाउंटेंट के पद पर रहे. वह खुद भी क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और तेज गेंदबाजी करते थे. उसी की बदौलत स्पोर्ट्स कोटे में उन्हें नौकरी मिली थी. उनका सिलेक्शन 1982 में विजय ट्रॉफी के लिए हुआ था. वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो नहीं खेल सके. लेकिन अपने बेटे को उन्होंने जो राह दिखाई उस पर चलकर आज यश दयाल ने बड़ा मुकाम हासिल किया है.
ज्ञानेंद्र पांडेय, ज्योति यादव और मोहम्मद कैफ के बाद मिला मौका
2018 में उत्तर प्रदेश की अंडर 23 बोर्ड ट्रॉफी में यश का चयन हुआ और उसके बाद यश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विजय हजारे ट्रॉफी में यश ने 142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी तो हर कोई चौंक गया. गेंदबाजी की इस स्पीड की सूचना जब बीसीसीआई तक गई तब 30 जनवरी 2022 को उनके पास बीसीसीआई का फोन आया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला. यश के रूप में संगम नगरी प्रयागराज को चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मिला है. इसके पहले भी प्रयागराज से तीन क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय, ज्योति यादव और मोहम्मद कैफ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यश दयाल के भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि यश भारतीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करेगा.
Tags: Allahabad news, Cricket news, India cricket team, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 18:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed