25 दिन में कैसे करें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी

UP Police Bharti :किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को तैयारी की जरूरत होती है. क्योंकि बिना तैयारी के किसी भी परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता है. अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी के बावजूद या फिर गलत पैटर्न से तैयारी करने के चलते परीक्षा क्लियर नहीं कर पाते हैं.

25 दिन में कैसे करें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी
प्रयागराज: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है. लिखित परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को करने का निर्णय लिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जाएगा. हर पाली की परीक्षा में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे छात्रों में काफी जुनून देखने को मिल रहा है. वह दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ पुलिस बनने का सपना सच करने में लगे हुए हैं. ऐसे में छात्रों के ऊपर तनाव दबाव देखने को मिलता है .किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को तैयारी की जरूरत होती है. क्योंकि बिना तैयारी के किसी भी परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता है. अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी के बावजूद या फिर गलत पैटर्न से तैयारी करने के चलते परीक्षा क्लियर नहीं कर पाते हैं. स्टूडेंट्स की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से अभ्यर्थी कोई भी परीक्षा क्लियर कर सकते हैं. इसी कड़ी में लोकल 18 ने इमरान खान सर से बात की. सब्जेक्ट वाइज करें पढ़ाई इमरान खान सर ने बताया कि जिन छात्रों का सिलेबस कंप्लीट हो चुका है वह अपने रिवीजन पर पूरा जोर लगाएं. इसके साथ ही इन छात्रों को पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाली प्रश्नों को सब्जेक्ट वाइज बांट कर पढ़ाई करते रहना चाहिए. इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और परीक्षा हाल में काफी सहयोग मिलेगा.पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान न भटके इसलिए फोन सहित अन्य ध्यान भटकाने वाले उपकरणों बंद रखें. कोशिश करें कि अपने लिए एक ऐसा रूम या जगह चुने, जहां पर शोरगुल न हो. ऐसे करें तैयारी इमरान खान सर ने बताया कि पुलिस भर्ती में ऑफलाइन लिखित परीक्षा होगी.परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमे सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे. वहीं इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी की गलत उत्तर पर नंबर भी कटेंगे. ऐसे में छात्रों को अच्छे नंबर लाने के लिए हिंदी और रिजनिंग विषय पर ज्यादा जोर देना चाहिए. हिंदी विषय से जुड़े 38 प्रश्न आते हैं जिसमें अगर छात्र थोड़ा भी इमानदारी से मेहनत कर लें तो 35 से अधिक प्रश्न सही कर सकता है. वहीं रीजनिंग से जुड़े लगभग 48 प्रश्न आते हैं जिसमें छात्र 45 से अधिक प्रश्न बड़े आसानी से सही कर सकता है. इतना सही होने के बाद ही छात्र मेरिट में आने की संभावना बढ़ जाती है . इन बातों का रखें खास ध्यान इमरान सर ने परीक्षा के दौरान समय को मैनेज करने के लिए छात्रों को पढ़ाई के लिए टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए. एक प्रभावी स्ट्रैटेजी के साथ 8 घंटे में रोज अच्छी तैयारी कर पाएंगे. इस दौरान छात्रों को 6 घंटे की नींद भी लेनी चाहिए. परीक्षा के दौरान अपने समय को मैनेज करने के लिए कैलेंडर के नोटिफिकेशन का उपयोग करना चाहिए. अपने कैलेंडर को एक निश्चित समय के लिए ब्लॉक करें और उस दौरान पढ़ाई पर ध्यान दें। जब आप तैयारी के दौरान थक जाएं तो ब्रेक लें. क्योंकि इससे आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी. साथ ही आप थकेंगे भी नहीं. Tags: Allahabad news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 19:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed