संगम नगरी में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

Prayagraj Jagannath Yatra: प्रयागराज के मुट्ठीगंज में आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सामने से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को 16 अमूल्य रत्न धारण कराया गया है.

संगम नगरी में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
रजनीश यादव/ प्रयागराज: वैसे तो भगवान जगन्नाथ का मुख्य मंदिर तो उड़ीसा के पुरी में स्थित है, लेकिन इनकी पूजा आराधना देशभर में होती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा मुट्ठीगंज स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सामने से रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर एक-एक दिन भगवान जगन्नाथ अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. भगवान जगन्नाथ को 16 मूल्य रत्न से जड़ित पोशाक को धारण कराया गया है, जो वस्त्र रथ यात्रा के दिन तक धारण किए रहेंगे. जानें किन रत्नों को धारण कराया गया श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट द्वारा 7 जुलाई को निकलने वाली भव्य रथ यात्रा की तैयारी को लेकर रथ यात्रा के सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ 16 प्रकार की रत्नों स्वर्ण, रजत, मोती, शिवतान, ककुंद, अक्ष, वैतालिक, तंतुवाय, शुक्ता, वर्तक, पुखराज, मूंगा, नीलम, ताम्र, गोमेद, उपशीत से जड़ित पोशाक धारण करेंगे और भ्राता बलभद्र 14 एवं देवी सुभद्रा 12 प्रकार की रत्न जड़ित पोशाक धारण करेंगे. 16 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा नंदी घोष रथ पर भगवान जगन्नाथ अपने भ्रता वलभद्र एवं देवी सुभद्रा जी के संग सवार होंगे और के गुंबद पर नील चक्र सुशोभित होगा. इन कलाकारों ने बढ़ाई शोभा रथ यात्रा में इस वर्ष विशेष रूप से मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा केरल की झांकी, श्री राम जन्मभूमि राम दरबार की भव्य झांकी, वृंदावन के कलाकारों के द्वारा महारास एवं डांडिया का प्रदर्शन काशी के डमरु ग्रुप के कलाकारों के द्वारा महाकाल की झांकी, गुरप्रीत सिंह भजन कलाकार के द्वारा लाइव भजन का शानदार प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसके अलावा भगवान जगन्नाथ जी का राजशाही दरबार, पांचजन्य शंख का उद्घोष, घंट घड़ियाल का नाद यंत्र की गाड़ी, गरुड है. नागवासुकी बनेंगे रस्सी भगवान गणेशजी, पांच पांडव, एरावत हाथी की सवारी और भगवान नरसिंह, राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा, कृष्ण बलराम, शेषनाग पर सवार भगवान विष्णु की झांकी शामिल रहेगी और भक्तगण 100 फीट की नागवासुकी रस्सी से भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचेंगे. Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 16:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed