प्रयागराज में भी कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन यहां हो रहा निर्माण

प्रयागराज के मिंटो पार्क में एक ही स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो सकेंगे. वही भारद्वाज पार्क में 9 ग्रहों के बारे में जानकारी लोग पा सकेंगे. महाकुंभ 2025 से पहले इनको बनाकर तैयार कर लिया जाएगा. सीएंडडीएस के वरिष्ठ स्थानिक अभियंता बिना शुक्ला ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 6.70 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है.

प्रयागराज में भी कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन यहां हो रहा निर्माण
प्रयागराज. 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारी को लेकर प्रयागराज प्रशासन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. ऐसे में प्रयागराज के कुछ प्रमुख स्थलों को पर्यटकों के आकर्षण के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. यहां आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु अलग-अलग चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसी क्रम में प्रयागराज के भारद्वाज आश्रम और मिंटो पार्क को विशेष रूप से 9 ग्रह एवं नक्षत्र के बारे में जानकारी देने के लिए विकसित किया जा रहा है. वहीं मिंटो पार्क में एक ही स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण कराया जा रहा है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को यह पार्क ग्रह नक्षत्र के बारे में जानकारी साझा करेगा. महाकुंभ से पहले बनकर हो जाएगा तैयार महाकुंभ में प्रयागराज के मिंटो पार्क और भारद्वाज आश्रम श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. भारद्वाज पार्क में जहां 9 ग्रहों एवं नक्षत्र के बारे में जानकारी मिल सकेगी, वहीं संगम के किनारे स्थित मिंटो पार्क में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन हो सकेगा. इन पार्कों में ज्योतिर्लिंग एवं ग्रहों की आकृतियां विशेष पत्थर से तैयार की जाएगी. महाकुंभ 2025 से पहले जहां भारद्वाज कॉरिडोर तैयार कर लिया जाएगा. वहीं इस पार्क में ग्रहों के बारे में दी जाने वाली जानकारी का काम भी पूरा हो जाएगा. वही मिंटो पार्क में बनने वाले 12 ज्योतिर्लिंगों के काम को भी पूरा कर लिया जाएगा. 6.70 करोड़ की लागत से किया जाएगा विकसित सीएंडडीएस के वरिष्ठ स्थानिक अभियंता बिना शुक्ला ने बताया कि पार्कों को श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक बनाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 6.70 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. इसके तहत भारद्वाज आश्रम पार्क में नक्षत्र वाटिका के नाम से दीवार बनाई जाएगी. जिस पर 9 ग्रहों को दर्शाया जाएगा. इन ग्रहों को झालर के माध्यम से सजाया भी जाएगा. जिन पर ग्रहों का पूरा विवरण दिया जाएगा. पार्क के सौंदर्यीकरण और अन्य काम के लिए कल 4.6 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा मिंटो पार्क का सौंदर्यीकरण एवं ज्योतिर्लिंगों के विकास के लिए 2.05 करोड रुपए खर्च होंगे. इसके अंतर्गत खास चबूतरा, लाइटिंग आदि के कार्य कराए जाएंगे एवं विशाल आकार के ज्योतिर्लिंग निर्माण कराया जाएगा.वहीं  नवंबर तक पूरा भी कर लिया जाएगा. Tags: Local18, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed