महाकुंभ के पहले घमासान महंत रघु मुनि ने लगाए आरोप कहा- कोर्ट से होगा फैसला
महाकुंभ के पहले घमासान महंत रघु मुनि ने लगाए आरोप कहा- कोर्ट से होगा फैसला
Allahabad news: महंत रघु मुनि ने महंत दुर्गादास, महंत महेश्वर दास और महंत अद्वैतानंद पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने गलत तरीके से अखाड़े का डेढ़ करोड़ रुपए महाकुंभ के लिए मंजूर कर लिया है. श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संविधान के मुताबिक पंच परमेश्वर एक संस्था है. महाकुंभ करने की जिम्मेदारी अखाड़े की किसी ना किसी महंत को दिए जाने की परंपरा है.
प्रयागराज. प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के पहले अखाड़ों के अंदर चल रहे विवाद अब खुलकर सामने आ रहे हैं. ताजा मामला श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत रघु मुनि महाराज व दो अन्य महंतों के अखाड़े से निष्कासन से जुड़ा हुआ है. महंत रघु मुनि ने अपने ही अखाड़े के तीन महंतों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में पंच परमेश्वर में चार महंतों की परंपरा है. लेकिन श्री महंत महेश्वर दास, महंत दुर्गा दास और महंत अद्वैतानंद ने मिलकर उन्हें गलत आरोप लगाकर अखाड़े से निष्कासित कर दिया है.
महंत रघु मुनि का कहना है कि जबकि पंच परमेश्वर ही किसी महंत को अखाड़े से निष्कासित कर सकता है. अखाड़े के संविधान के मुताबिक पंच परमेश्वर में चार महंतों का होना जरूरी है. इसलिए अखाड़े के तीन महंतों द्वारा उनके खिलाफ की गई यह कार्रवाई पूरी तरह से मनमाना पूर्ण और असंवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस बार का महाकुंभ कराने की जिम्मेदारी उनकी थी. यही वजह है कि तीनों महंतों ने मिलकर उन्हें अखाड़े से निष्कासित कर दिया है, ताकि महाकुंभ का आयोजन वह ना करा सकें.
जिम्मेदारी अखाड़े की किसी ना किसी महंत को दिए जाने की परंपरा
उन्होंने आरोप लगाया है कि तीनों महंतों का कहना है कि कुंभ मेले का आयोजन पंच परमेश्वर करेंगे. जबकि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संविधान के मुताबिक पंच परमेश्वर एक संस्था है. महाकुंभ करने की जिम्मेदारी अखाड़े की किसी ना किसी महंत को दिए जाने की परंपरा है. उन्होंने कहा है कि तीनों महंतों द्वारा महाकुंभ मेले में उनके अधिकार को हड़पने की भी कोशिश की गई है. महंत रघु मुनि ने महंत दुर्गादास, महंत महेश्वर दास और महंत अद्वैतानंद पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने गलत तरीके से अखाड़े का डेढ़ करोड़ रुपए महाकुंभ के लिए मंजूर कर लिया है. जबकि ऐसा करने का इन्हें अधिकार ही प्राप्त नहीं है.
मीडिया के सामने कहा, अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
अखाड़े को लेकर हो रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए महंत रघु मुनि ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा है. महंत रघु मुनि ने कहा है कि तीनों महंतों ने मिलकर अखाड़े के सचिव महंत अग्रदास और हरिद्वार कनखल के कोठारी दामोदरदास को भी अखाड़े से बाहर कर दिया है. जिसका भी इन तीनों महंतों को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा है कि निष्कासन की इस कार्रवाई के खिलाफ वह अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे. इसके अलावा साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में भी इस मुद्दे को उठाएंगे.
थाने में हुई एफआईआर, कहा- महंतों को बदनाम करने की साजिश
गौरतलब है कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के सचिव महंत अग्रदास ने कोर्ट के जरिए अखाड़े के महंत दुर्गादास, व्यास मुनि, गोविंद दास और प्रेमदास समेत कई अन्य के खिलाफ कीडगंज थाने में इसी महीने एफआईआर भी दर्ज कराई है. एफआईआर में आरोप लगाया है कि महंतों ने अखाड़े के वरिष्ठ महंतों को बदनाम करने के लिए झूठ और आधारहीन आरोपों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही धोखाधड़ी और कूट रचनाकर अखाड़े में महासचिव का प्रभार लेने और कब्जा करने की भी कोशिश की. श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंतों का विवाद लंबे समय से चला रहा है.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed