अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के 5 करोड़ के आलीशान मकान पर आज चलेगा बुलडोजर
अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के 5 करोड़ के आलीशान मकान पर आज चलेगा बुलडोजर
Prayagraj News: माफिया अतीक के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के 5 करोड़ के आलीशान मकान पर गुरुवार को चलेगा प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से बना है मकान। धूमनगंज थाना पुलिस इस मकान को 3 दिसबर 2023 को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क भी कर चुकी है.
हाइलाइट्स अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के करोड़ों के आलीशान मकान पर कार्रवाई होने जा रही है प्रयागराज विकास प्राधिकरण गुरुवार को दोपहर 12 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करेगा
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी उनके अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की कई बेनामी और अपराध से अर्जित संपत्तियों पर अब तक बुलडोजर एक्शन के साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है. इसी कड़ी में अब अगली कार्रवाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के करोड़ों के आलीशान मकान पर होने जा रही है. पूरामुफ्ती के अकबरपुर सल्लाहपुर में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने इस अवैध मकान पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण गुरुवार को दोपहर 12 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करेगा। जिस मकान का ध्वस्तीकरण किया जाना है उसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने इस अवैध मकान के ध्वस्तीकरण को लेकर पीडीए ने पहले ही अपनी जांच पड़ताल और विधिक कार्रवाई पूरी कर ली है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पहले ही ध्वस्तीकरण का नोटिस भी जारी कर दिया था. जैनब फातिमा का यह मकान पूरामुफ्ती के अकबरपुर सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है. अनुमान के मुताबिक लगभग 7 बीघा जमीन अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और उसके भाई जैद और सद्दाम ने कब्जा किया है. 50 करोड़ से अधिक कीमत की वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जा करने को लेकर नवंबर 23 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद इस मकान को धूमनगंज थाना पुलिस ने 3 दिसंबर 23 को गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर कुर्क कर लिया था.
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में पुलिस ने जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया है. भगोड़ा घोषित हो चुकी जैनब फातिमा पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. फरार होने के पहले जैनब फातिमा इसी मकान में रहती थी.
Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed