माफिया मुख्तार अंसारी के भाई को झटका अफजाल मामले में 13 मई को होगी सुनवाई

Allahabad High Court : अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई अब 13 मई को सुबह 10 बजे से सुनवाई होगी. हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के चलते अफजाल अंसारी का चुनाव लड़ना अब मुश्किल होता जा रहा है. समाजवादी पार्टी अब अफजाल अंसारी का टिकट बदल सकती है.

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई को झटका अफजाल मामले में 13 मई को होगी सुनवाई
प्रयागराज. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज एक बार फिर से अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई नहीं हो सकी. अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई अब 13 मई को सुबह 10 बजे से सुनवाई होगी. हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के चलते अफजाल अंसारी का चुनाव लड़ना अब मुश्किल होता जा रहा है. कोर्ट से राहत नहीं मिलने से अफजाल अंसारी का टिकट बदला जाना अब लगभग तय हो गया है. माना जा रहा है कि हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होने की वजह से समाजवादी पार्टी अब अफजाल अंसारी का टिकट बदल सकती है. पिछले साल गैंगस्टर मामले में  मिली सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी की ओर से हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई है.अपील में पिछले साल 29 अप्रैल को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट से मिली 4 साल की सजा और एक लाख जुर्माना को रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी की जमानत मंजूर हो गई थी. लेकिन कोर्ट ने सजा पर रोक नहीं लगाई थी. यूपी सरकार ने अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाने के लिए अपील दाखिल की सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल की सजा पर रोक लगा दी थी और इलाहाबाद हाईकोर्ट को 30 जून से पहले अपील पर सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट से रोक लगने की वजह से ही अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो गई थी. यूपी सरकार ने अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाने के लिए अपील दाखिल की है. राज्य सरकार की ओर से 23 दिन की देरी से दाखिल अपील कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है. इसके अलावा कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने भी अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन दाखिल की है. गैंगस्‍टर एक्‍ट में 10 साल की सजा सुनाई गई थी इसमें अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाने की अपील की गई है. पीयूष राय के वकील सुदिष्ट कुमार सिंह के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के इसी मुकदमे में माफिया मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई थी. अफजाल की याचिका पर सुनवाई जल्द से जल्द हो सके, इस वजह से अफजाल अंसारी के वकीलों ने यूपी सरकार की अर्जी देर से दाखिल होने पर एतराज नहीं जताया था. तकनीकी कारणों से सुनवाई टली,  14 मई है नामाकंन की आखिरी तारीख अफजाल अंसारी के वकील उपेंद्र उपाध्याय के मुताबिक तकनीकी कारणों से आज होने वाली सुनवाई टाल दी गई है. 13 मई को अब अफजाल अंसारी, यूपी सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार की अर्जियों पर एक साथ सुनवाई होगी. गौरतलब है कि गाज़ीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है. ऐसे में अफजाल अंसारी का टिकट बदल जाना लगभग तय हो गया है. क्योंकि अभी अफजाल अंसारी चुनाव तो लड़ सकते हैं.लेकिन अगर हाईकोर्ट ने उनकी सजा रद्द नहीं की तो लोकसभा चुनाव जीतने की सूरत में उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी. अफजाल ने खतरा भांपते हुए बेटी नुसरत को किया आगे समाजवादी पार्टी इतना बड़ा रिस्क शायद ही लेना चाहेगी. सजा कम होने से भी अफजाल अंसारी को कोई राहत नहीं मिल सकेगी. क्योंकि गैंगस्टर मामले में न्यूनतम सजा दो साल की ही होती है. पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत 2 साल की सजा पाया हुआ कोई व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है. अपनी उम्मीदवारी खतरे में भांपकर अफजाल अंसारी ने पहले ही बेटी नुसरत को आगे कर दिया है. ऐसा हो सकता है कि समाजवादी पार्टी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत को गाजीपुर से उम्मीदवार घोषित करे. Tags: Allahabad high court, Allahabad High Court Latest Order, Allahabad High Court Order, Allahabad news, Bahubali Mukhtar Ansari, Mafia mukhtar ansari, Mafia mukhtar ansari gang, Mukhtar Ansari NewsFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed