सिर्फ ₹800 में बेड ₹220 में टेबल सस्ते फर्नीचर के लिए फेमस है यह मार्केट

इस फर्नीचर मार्केट में बेड, स्टडी टेबल, चेयर आदि जरूरी  फर्नीचर मिलता है.  वहीं लकड़ी से तैयार शानदार डिजाइन वाले छोटे व बड़े मंदिर भी यहां मिल जाते हैं.

सिर्फ ₹800 में बेड ₹220 में टेबल सस्ते फर्नीचर के लिए फेमस है यह मार्केट
रजनीश यादव /प्रयागराज: जैसे ही कोई नया घर बनाता है या नए कमरे में शिफ्ट होता है, तो उसको सबसे पहले कमरे को व्यवस्थित करने के लिए चेयर, टेबल, बेड आदि फर्नीचर की जरूरत होती है. लोगों की कोशिश रहती है कि यह व्यवस्था सस्ते में हो जाए. प्रयागराज में एक ऐसी ही मार्केट है, जहां सस्ते में आपको फर्नीचर मिल जाएगा. प्रयागराज में यहां लगती है फर्नीचर की सबसे सस्ती मार्केट प्रयागराज में अधिकतर बाहर से आकर लोग रहते हैं. जिनमें कई लोग बाहर से आकर वकालत कर रहे हैं, तो  वहीं लाखों की संख्या में यहां आकर छात्र  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. इसी को देखते हुए  प्रयागराज की सबसे सस्ती फर्नीचर की मार्केट मनमोहन पार्क पुराना कटरा से लेकर यूनिवर्सिटी चौराहे तक लगती है. जहां पर उपयोग के सारे फर्नीचर मिल जाते हैं. इस मार्केट में फर्नीचर बनाने वाले  लोगों की पसंद के अनुसार ही फर्नीचर तैयार करते हैं. जो शानदार और मजबूत होता है. यह फर्नीचर हैं उपलब्ध, इतने हैं दाम इस फर्नीचर मार्केट में बेड, स्टडी टेबल, चेयर आदि जरूरी  फर्नीचर मिलता है.  वहीं लकड़ी से तैयार शानदार डिजाइन वाले छोटे व बड़े मंदिर भी यहां मिल जाते हैं. मोहम्मद सलीम पिछले 22 साल से मनमोहन पार्क पर बेतवा तक फर्नीचर बेचने का काम करते हैं. वह  बताते हैं कि यहां  सिंगल बेड  ₹800 में वहीं डबल बेड ₹1000 में मिल जाता है. उन्होंने बताया कि वह लकड़ी को खुल्दाबाद मार्केट से मंगवाते हैं.  जिसमें चिलबिल आम और नीम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है. वहीं  टेबल और कुर्सी का व्यापार करने वाले टिक्कू जिनकी अधिकतर मार्केट छात्रों  से जुड़ी है, वह बताते हैं कि यहां टेबल ₹600 में, जबकि कुर्सी ₹800 में मिल जाती है. फर्नीचर मार्केट में प्लेन लकड़ी की और प्लाई वाली लकड़ी का स्टडी टेबल तैयार करने वाले राजेंद्र यादव बताते हैं कि हमारे पास स्टडी टेबल की कई वैरायटी हैं. जिसमें ₹220 और ₹300 के स्टडी टेबल मिलते हैं. मंदिर की है बहुत मांग राजेंद्र यादव बताते हैं कि इस फर्नीचर मार्केट में तैयार हो रहे मंदिर की डिमांड पूरे  प्रयागराज में है. क्योंकि यहां पर सभी प्रकार के छोटे बड़े साइज के शानदार नक्काशी के मंदिर बनाए जाते हैं. छोटा मंदिर बनाने में 2 घंटे लगते हैं. वहीं दिनभर में बड़े मंदिर मात्र दो ही तैयार किए जा सकते हैं. इसीलिए छोटा मंदिर ₹600 में जबकि बड़े मंदिर का दाम ₹2500 रखा गया है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed