बिहार में पुल गिरते हैं यूपी में तो ढहाए गए हैं क्‍यों चला योगी बाबा का JCB

Agra News : जल शक्ति मंत्री ने नदी पर बने इस पक्के पुल के निर्माण के मामले में जांच के आदेश दिए थे. विधायक और पूर्व मंत्री की शिकायत के बाद मामले में एनजीटी के संज्ञान के बाद प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई शुरू की.

बिहार में पुल गिरते हैं यूपी में तो ढहाए गए हैं क्‍यों चला योगी बाबा का JCB
आगरा : आपने हालिया बिहार में कई पुलों के एक के बाद एक गिरने की खबरें तो पढ़ी ही होंगी, लेकिन यूपी में ठीक उलट हुआ है. यहां पुल गिरा तो लेकिन खुद नहीं, बल्कि उसे गिराया है योगी बाबा के बुल्‍डोजर ने. सुनकर आप चौंके जरूर होंगे, क्‍योंकि बात ही कुछ ऐसी है. उटांगन नदी पर बने एक पुल को प्रशासन की तरफ से गिरा दिया गया. इस दौरान मौके पर आला अधिकारी मौजूद रहे. दरअसल, आगरा में उटांगन नदी पर निजी रिसोर्ट मालिक ने प्राइवेट पुल बना डाला. फतेहाबाद ब्लॉक के सालूबाई के पास इस पुल के बनाए जाने से नदी के पानी का प्रवाह रुक रहा था, जिससे किसानों केा सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था और उन्‍हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिस रिजॉर्ट के लिए यह पुल बनाया गया था वह नदी किनारे करोड़ों रुपए के बजट से बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार, उटंगन नदी पर रिसोर्ट मालिक द्वारा अवैध तरीके से इस पुल को बनवाया गया था. बीते दिनों पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह भदावर एवं विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से इसकी शिकायत की थी. जल शक्ति मंत्री ने नदी पर बने इस पक्के पुल के निर्माण के मामले में जांच के आदेश दिए थे. विधायक और पूर्व मंत्री की शिकायत के बाद मामले में एनजीटी के संज्ञान के बाद प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई शुरू की. जिस वक्‍त ये पुल गिराया गया, उस वक्‍त मौके पर एसडीएम (बाह) सृष्टि सिंह, एसडीएम (फतेहाबाद) अनिल कुमार, एसीपी (पिनाहट) अशोक कुमार, एसीपी (फतेहाबाद) अमरदीप लाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे. उच्च अधिकारियों के आदेश पर बाह और फतेहाबाद तहसील के प्रशासन द्वारा अवैध पुल तोड़ने का काम किया गया था. पुल तोड़ने के लिए पोकलेन और जेसीबी मशीनों का इस्‍तेमाल किया गया. Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 14:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed